दिगंबर धर्मावलंबीयो ने सुगंध दशमी पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया

0
87

निंबाहेड़ा (मनोज सोनी), यहां सोमवार को दिगंबर जैन धर्मावलंबीयो ने जिनालयों में सुगंध दशमी पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया, इस अवसर पर मंदिर शिखर पर श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा के साथ धर्मध्वजा भी फहराई। समाज के प्रवक्ता मनोज सोनी ने बताया कि यहां चल रहे दश लक्षण पर्व के तहत सोमवार को दिगंबर जैन जिनालयों में समाज जनों ने धार्मिकता पूर्वक सुगंध दशमी पर्व मनाया,, श्रद्धालुओ ने श्रीआदिनाथ जिनालय, श्रीशांतिनाथ चेत्यालय एवम नवीन मंदिर परिसर में सुगंध दशमी की पूजा अर्चना कर जिन प्रतिमाओं के समक्ष अपने आठों कर्मो के विःशमन हेतु सामूहिक रूप से धूप खेई।

विशेष पूजा अर्चना, कलशाभिषेक, शांतिधारा के पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित धर्मावलंबियो ने आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर शिखर पर भव्य जैन ध्वजा पताका फहरा कर जैन धर्म की अनुमोदना की। समाज के महामंत्री महेंद्र पाटनी के अनुसार मंदिर परिसर में रोजाना रात्रि को विविध धार्मिक आयोजनों के अंतर्गत प्रवीणा दीदी द्वारा सारगर्भित शास्त्र स्वाध्याय में दशधर्मो पर प्रवचन हो रहे है वही रात्रि को श्रीमति अनामिकापियूष मोदी के सानिध्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओ की भारी उपस्थिति देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here