डीआईजी महेश जैन के निवास पर हुआ भक्तामर पाठ का वाचन

0
14

07 जुलाई को रेवतीरेंज जैन मंदिर में होगी पूजन

इंदौर (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन समाज द्वारा प्रति माह होने वाले सातवें भक्तांबर पाठ का आयोजन इंदौर डी.आई. जी. श्री महेशचंद जैन के निज निवास पर किया गया ।
इंदौर महानगर में निवासरत सकल दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज द्वारा प्रतिमाह रविवार के दिन किसी भी एक समाजजन के निज निवास पर भक्तामर पाठ का वाचन किया जाता है । इसी कढ़ी में सातवां भक्तांबर पाठ का वाचन श्री महेशचंद जी जैन (डीआईजी) इंदौर के निज निवास पर किया गया। जिसमें सभी साधर्मी बंधुओं, माता बहिनों ने भाग लिया । इस पावन अवसर पर श्री जैन ने सभी आगंतुक महानुभावों का भावभीना स्वागत सत्कार किया ।
जैसवाल जैन समाज परिवार इंदौर की ओर से गौरव जैन (मुरैना वाले) ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की एकता, भाईचारा एवं मेल मिलाप की भावना को दृष्टिगत रखते हुए हमारे ग्रुप द्वारा अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। ग्रुप के सभी सदस्य प्रतिमाह के एक रविवार को इंदौर नगर के किसी भी जैन मंदिर जी में सामूहिक रूप से अभिषेक, शांतिधारा एवं श्री जिनेंद्र प्रभु का पूजन करते हैं। इसके साथ ही किसी अन्य रविवार को सामूहिक भक्तामर पाठ का वाचन भी किया जाता है । ग्रुप की ओर से तीर्थ यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समय समय पर आयोजित किए जाते हैं। सभी कार्यक्रमों में समस्त परिवारीजन हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित होते हैं ।
जैसवाल जैन परिवार ग्रुप की भावना है कि इंदौर नगर में एक जिन मंदिर की स्थापना की जाए । डीआईजी श्री महेशचंद जी जैन द्वारा कुछ माह पूर्व मंदिर निर्माण हेतु सुझाव दिया कि भक्तांबर पाठ के आयोजन के समय एक दान पेटी रखी जाना चाहिए और जिसके जो भाव हो वो उस पेटी मे मंदिर भूमि हेतु राशि डाल देवे। जिसकी शुरुआत आज श्रीमति ऊषा जी जैन धर्मपत्नी श्री महेश जी जैन सपरिवार द्वारा की गई। सभी के पुण्य की खूब खूब अनुमोदना की गई ।
इस माह 7 जुलाई, रविवार को 18वां श्री जी अभिषेक एवं शांतिधारा जैन मंदिर, रेवती रेंज, इंदौर मे निश्चित किया गया है। और श्री दिगंबर जैसवाल जैन समाज (उप) इंदौर द्वारा अक्टूबर माह मे 21वां श्रीजी अभिषेक एवं शांतिधारा कहा पर किया जाए इस पर सभी समाज जन से सुझाव देने का निवदेन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here