धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

0
121
श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन:
स्थानी एमएस रोड स्थित भगवान महावीर धर्मस्थल में श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में पंचायत के मंत्री वीरेंद्र कुमार सरावगी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सेठी , संयुक्त मंत्री जयकुमार छाबरा, महावीर भवन के महामंत्री विजय कुमार गंगवाल, अशोक कुमार छाबरा, यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष सौरभ अजमेरा, जितेंद्र गंगवाल आदि लोगों ने झंडोत्तोलन किया इस अवसर पर समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों के बीच मिठाई व फल वितरण किया गया ।
कामरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स
कामरूप चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय के पास सलाहकार रामपाल सिकरिया,  संयुक्त मंत्री भूषण जैन कार्यकारिणी सदस्य पुखराज पंड्या , किशोर काला , सत्यनारायण जोशी , सुदर्शन गाड़ोदिया,  रामानंद महावार, विमल बिहानी , प्रश्नन अग्रवाल आदि की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इस अवसर पर चेंबर की ओर से जिलाधिकारी के सहयोग से
ऑर्फन होम (फटाशील),  सेंट्रल जेल (गौर चुक), डिफेंडम स्कूल (काहिलीपाड़ा), ब्लाइंड स्कूल (वशिष्ठ ) बी बऱुवा कैंसर इंस्टीट्यूट* इत्यादि में मिठाई व फल का वितरण किया गया।।
एलबी कौन रेसिडेंसी:
कुमारपारा स्टेट एलबी कौन रेसीडेंसी मैं भी गणतंत्र दिवस काम सरस्वती पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी , सचिव दीपक मेधी ने सोसाइटी परिसर में झंडा तोलन किया। इस अवसर पर सोसाइटी के बच्चों द्वारा सरस्वती पूजा का भी आयोजन किया गया ,जिसमें सोसायटी के सभी सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।।
*सुनिल कुमार सेठी*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here