धर्मप्रवाहक गो सेवक मोहित सिंघई नवाजा जैन आइकन अवार्ड से

0
6

राजेश जैन दद्दू
इंदौर
मुनि श्री आदित्य सागर महाराज संसघ के मंगलमय सानिध्य*में भारत की आर्थिक एवं औद्योगिक स्मार्ट सिटी इंदौर में समर्पण समूह द्वारा मुनि श्री १०८ आदित्य सागर महाराज के आशीर्वाद प्रेरणा एवं सानिध्य में समाज के सोशल मीडिया के माध्यम से जिन धर्म शासन की प्रभावना बढ़ाने, एवं समाज को एकता के सूत्र में पिरोने हेतु गुरुओं के अमृत वचनों को जन जन तक पहुंचाने में अपने अमूल्य समय में से समय निकाल कर सहयोग प्रदान करते हे उनका उत्साहवर्धन करने हेतु समर्पण समूह भारत ने आइकन अवार्ड की उपाधि से सम्मानित किया गया धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सुसनेर जैन समाज के प्रतिष्ठित बड़ा जिन वाला परिवार के जैन समाज नगर गौरव पूर्व में मुंबई में मुनि श्री प्रनूत सागर के आशीर्वाद से धर्म प्रवाहक की उपाधि से अलंकृत एवं एशिया के सबसे बड़े गो अभ्यारण के पथमेड़ा आश्रम में गो सेवक से सम्मानित सिंघई मोहित जैन को जैन आइकन अवार्ड से नवाजा गया lश्री सिंघई के अवार्ड से नवाजे जाने पर इष्ट मित्रो नगर के समाजसेवी राजनेताओं एवं पत्रकारों सहित सैकड़ों युवाओं ने बधाई देते हुए सिंघाई के उज्जवल भविष्य की कामना की l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here