दिल्ली की धरा पर, धर्मोदय तीर्थ, श्री खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर, राजा बाजार, नई दिल्ली के प्रांगण में परम पूज्य बुन्देलखण्ड केसरी, आचार्य श्री 108 सिद्धान्त सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर जी महाराज ससंघ, आचार्य श्री आदित्यसागर जी महाराज (ससंध) एवं मुनिश्री जयकीर्ति जी महाराज
(ससंध) सानिघ्य में श्री 1008 महावीर जिनबिम्ब पंचकल्याणक एवं 36 फीट ऊंचे मानस्तम्भ निर्माण एवं उनमें 12 तीर्थकरों की मूर्तियों को प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 28 फरवरी 2025 से 5 मार्च 2025 तक किया गया।
भव्य मानस्तम्भ प्रतिष्ठा महोत्सव में श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रकाशचन्द जैन बड़जात्या-संतोष देवी जैन (पत्नी) ने सपरिवार (शैलेन्द्र जैन (पुत्र)- सुनीता (पुत्रवधु), नीरज जैन (पुत्र)- निकिता (पुत्रवधु)विशाल (दामाद)- अनीथा (पुत्री), श्लोक जैन, श्रेया जैन, नीव जैन, (पौत्र पौत्री,)ने अपनी श्रद्धा और समर्पण के साथ मानस्तंभ में देवाधिदेव 23वें तीर्थकर 1008 श्री पाश्र्वनाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान कर पुण्यार्जक बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
यह शुभ कार्य अनंत पुण्य अर्जित करने वाला है एवं समस्त जैन धर्म समाज के लिये गौरव का विषय है। प्रतिष्ठा महोत्सव में भक्ति, पुजा-अर्चना, अभिषेक, शांतिधारा आदि का भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सकल जैन समाज के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस पावन अवसर पर संतो का विशेष मार्गदर्शन एवं आर्शीवाद प्राप्त हुआ, जिन्होंने अपने मंगल प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को धर्म, संयम एवं आत्मकल्याण का संदेश दिया। उनके प्रेरणदायक वचनों ने इस महोत्सव को और अधिक भव्य एवं आघ्यिात्मिक रूप से समृद्ध बना दिया।
मानस्तंभ प्रतिष्ठा भव्य महोत्स्व में सौभाग्यशाली भामाशाहों ने श्रद्धा एवं समर्पण भाव से सहभागी होकर पुण्यार्जक बनने का गौरव प्राप्त किया।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा परिवार समस्त भामाशाहों एवं श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रकाशचन्द जैन बड़जात्या (सपरिवार) के इस धर्ममय कार्य का हृदय से अनुमोदना करता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता है।
धर्म प्रभावना एवं आध्यात्मिक उत्थान के साथ पंच कल्याणक महोत्सव 5 मार्च 2025 को दिल्ली स्थित सकल दिगम्बर जैन समाज के धर्माबलम्बियों की उपस्थित में बड़े हर्ष एवं सोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
इस शुभ अवसर पर इन्दौर के प्रसिद्ध गायक श्री रूपेश जैन और उनके साथियों द्वारा सोमवार, 3 मार्च को एक भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसका श्रोताओं ने भरपुर आनन्द उठाया। भजन संध्या में गायको ने तीर्थकरों के जीवन व उनके उपदेशों पर प्रकाश डाला।