धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीर में कार्यकारिणी की बैठक

0
91

नैनवा 22 सितंबर 2023 शुक्रवार को
गंभीर आचार्य 108 धर्म सागर महाराज की जन्मस्थली पर कार्य कारीणी के सभी पदाधिकारी की एक बैठक संपन्न हुई
भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रजलित बाबूलाल पटौदी मोहनलाल मारवाड़ा द्वारा किया गया

बैठक में आचार्य 108 धर्म सागर जी महाराज का 25 जनवरी को जन्म जयंती महोत्सव पर वार्षिक मेला के रूपरेखा कार्यकारिणी तह की गई
समिति के अध्यक्ष पदमचंद जैन मंत्री कमलेश जेन सोगानी ने बताया
मेले पर अपार धूमधाम से सभी जैन बधुओ को आमंत्रित पत्र भेज कर मेले को विशालता दी जावे
प्रचार मंत्री महावीर सरावगी वार्षिक मेले पर दिगंबर साधु को लाना चाहिए ताकि मेल पर भव्यता बने एवं भक्तों को अधिक दर्शनों के लाभ प्राप्त हो

मीटिंग में शैलेंद्र जैन मारवाड़ा मोहन मारवाड़ा महावीर सरावगी नरेंद्र भरने वाला महेंद्र सेठी सोगानी पदम जैन नगर फोर्ट पदम जी पलाई सुरेंद्र पलाई बाबूलाल जैन पटौदी बाबूलाल गोयल उनियारा
कजोड सराफ उनियारा महावीर जैन ढिकोलिया
बैठक में भाग लिया

महावीर कुमार जैन सरावगी
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र प्रचार मंत्री गंभीर*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here