महावीर सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा
जिला टोंक राजस्थान 6 अगस्त मंगलवार
दिगंबर जैन चंद्र प्रभु से तेरापंथ जिनालय में अपार धर्म प्रभावना शांति मंडल विधान संपन्न हुआ
मानक चौक पांच जैन मंदिर पुरानी टोंक मनोरमा जैन के असमय मे असार संसार से चले जाने के बाद उनके व्यवहार स्नेह प्रेम धार्मिक मिलनसार टोंक के जैन समाज लोगों व अनेकों महिलाओं ने बताया
लोग समय से पहले चले जाते हैं लेकिन अपनी अच्छाइयों को पीछे छोड़ जाते हैं हैं
उनमें ही एक मनोरम जैन भी थी
पवन कुमार जैन बिलासपुरिया की धर्मपत्नी मनोरमा जैन के बारे में धर्म के क्षेत्र के बारे में वह हर गतिविधि एवं धार्मिक कार्य में अग्रसर भाग लेती थी व सामाजिक गतिविधियों में भी अग्रसर रहकर सदैव भूमिका निभाती थी उनकी कमी आज संपूर्ण समाज को बहुत ही खल रही है उनके व्यवहार की जितने प्रशंसा तारीफ करी जाए वह हमारे पास शब्द नहीं है ऐसी दिगंबर जैन समाज की महिलाओं ने बताया
शाय काल 2 घंटे का णमोकार मंत्र निजी निवास पर समाज द्वारा पाठ संपन्न कराया शांति मंडल विधान टोंक में मंदिर सदस्यों में चेतन बिलासपुरिया कमल बिलासपुर देवराज काला पारस सोनी महावीर बिलासपुरिया कमल सोनी सीकर बिलासपुरिया कमल जैन कासलीवाल
राजा बाबू मालपुरा प्रवीण सरावगी राजेंद्र पारस जैन सरावगी चंद्र प्रकाश जैन कमल कासलीवाल अनेक महिलाओं में
चंद्रकांता कासलीवाल भूमि जैन प्रेमलता जैन गुणमाला सरावगी नविता जैन बिलासपुरिया बरखा जैन संगीता जैन रानी जैन मधु जैन
टोंक जैन समाज की महिलाओं ने शांति मंडल विधान में बैठकर लाभ प्राप्त किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान