धर्मेन्द्र जैन ने तीर्थ रक्षक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सकल दिगम्बर जैन समाज भिण्ड एंव गोलालारिय समाज सेवा समिति की ओर से प्रशस्तिपत्र भेंट किया

0
189

28जनवरी को अखिल भारतीय तीर्थ रक्षक समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन के कार्यभार संभालने के अवसर पर भिण्ड गोलालारिय समाज सेवा समिति (रजिस्टर्ड)के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन णमोकार तीर्थ क्षेत्र एंव नासिक (महाराष्ट्र)पहुँचे और नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सकल दिगम्बर जैन समाज भिण्ड एंव गोलालारिय समाज सेवा समिति की ओर से प्रशस्तिपत्र भेंट किया
इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन ने णमोकार तीर्थ क्षेत्र पर विराजमान आचार्य श्री देवनंदी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया, तीर्थक्षेत्रों के लिए ४ सूत्र जो नाम में जैन न लिखें, वो जैन नहीं नई तीर्थक्षेत्र कमेटी के लिए आचार्य श्री देवनंदी जी ने दिए कई सूत्र, तीर्थों की रक्षा के लिए , समाज की एकता के लिए, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जंबू प्रसाद जी जैन जी ने कहा की जो अपने नाम में जैन नहीं लिखता, वो जैन नहीं हो सकता।
राजस्थान सरकार ने जैन संतों के लिए विहार में सुरक्षा व्यवस्था और चातुर्मास स्थल सुविधा की करी घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here