धर्म परायण नगरी मदनगंज किशनगढ़ में श्रुतसंवेगी महाश्रमण मुनि आदित्यसागर जी महाराज ससंघ का जयकारो के साथ हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
1

फागी संवाददाता/ मदनगंज किशनगढ़
7 दिसम्बर
धर्म परायण नगरी मदनगंज किशनगढ़ में आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य श्रुतसंवेगी महाश्रमण मुनि आदित्यसागर जी महाराज (ससंघ) ने रविवार को मार्बल नगरी में जयकारों के साथ भव्य मंगल प्रवेश किया। कार्यक्रम में जैन गजट के संवाददाता राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज के लोगों ने जयकारों के साथ उनकी अगवानी की कार्यक्रम में इससे पूर्व शनिवार को रतन इंडस्ट्रीज एरिया से दोपहर विहार कर 90 डिग्री स्टोन पर स्वाध्याय करने के बाद वहां से विहार कर जयपुर रोड स्थित शांति सागर स्मारक पर रात्रि विश्राम किया, कार्यक्रम में मुनि आदित्य सागरजी महाराज,मुनि अप्रमित सागर जी महाराज
मुनि सहज़ सागर जी महाराज क्षुल्ल्क श्रेयस सागर जी महाराज ने रविवार सुबह मार्बल नगरी में प्रवेश किया, कार्यक्रम में मुनि सुव्रतनाथ पंचायत के यशस्वी अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि उक्त संघ का इंदिरा कॉलोनी स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर समाज के लोगों ने पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया,कार्यक्रम में संघ को बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण करवाते हुए , विभिन्न महिला मंडलों की उपस्थिति में जुलूस के रूप में पुरानी मिल्स चौराया होते हुए सिटी रोड स्थित जैन भवन मंदिर,श्री आदिनाथ मंदिर चन्द्रप्रभ मंदिर रूपनगढ़ रोड स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए जुलूस आरके कम्युनिटी सेंटर पहुंचा जहां पर धर्म सभा आयोजित की गई कार्यक्रम में मंदिर समिति की ओर से दीप प्रज्जवलन करने के बाद
आर.के. मार्बल परिवार की शांता पाटनी ने भजनों के माध्यम से संगीतमय मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया वही आचार्य वर्धमान सागर धार्मिक पाठशाला इंदिरा नगर के छोटे-छोटे बच्चे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भक्ति नृत्य कर मंगलाचरण प्रस्तुत किया, धर्म सभा में श्रृद्धालुओं ने सारे संघ से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया, बसंत वैद ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया,धर्म सभा समापन के बाद मुनि आदित्य सागर जी महाराज की आहार चर्या महावीर प्रसाद, अशोक कुमार, सुरेशकुमार, विमलकुमार पाटनी परिवार आर.के मार्बल के आवास पर संपन्न हुई, तथा मंदिर समिति के प्रदीप गंगवाल-श्रीमती मधु गंगवाल, महावीर प्रसाद, दिलीप कुमार, संदीप कुमार, अक्षय, अभय ,मनन, गीतांश गंगवाल परिवार रूपनगढ वालों के मुनि अप्रमित सागर महाराज की आहार चर्या हुई, आहार चर्या बाद मुनि श्री के साथ प्रदीप कुमार गंगवाल के परिजन, जैन गजट के राजाबाबू गोधा तथा इनके सुपुत्र उदित गोधा साथ साथ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here