आज आषाढ़ शुक्ल सप्तमी बुधवार हमारे बाईसवें तीर्थंकर 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महा महोत्सव श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर डबसन हावड़ा कोलकाता में बड़े ही धूम धाम एवं भक्तिभाव से सामूहिक रूप से मनाया गया
सभी धर्मप्रेमी बंधुओं ने श्री नेमिनाथ भगवान की अभिषेक, शांतिधारा,पूजन, अर्चना,आरती एवं निर्वाण लाडू चढ़ाकर शतिशय पुण्य का अर्जन किया।