जयपुर। रविवार को देशभर में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, राजधानी जयपुर में त्रिपोलिया बाजार से रामलीला मैदान तक हजारों जैन श्रद्धालुओं की उपस्थिति और आचार्य चैत्य सागर महाराज, आचार्य शशांक सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ सानिध्य में विशाल शोभायात्रा निकाली गई, राजस्थान जैन सभा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को भगवान महावीर स्वामी को त्रिपोलिया बाजार के दिगंबर जैन मंदिर से रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया, यह यात्रा त्रिपोलिया बाजार से प्रारंभ होकर बड़ी चौपड़, जोहरी बाजार, सांगानेर गेट, बापू बाजार होते हुए रामलीला मैदान पर संपन्न हुई, जहां विराजमान संतो और माताजी ने धर्मसभा को संबोधित किया, इस दौरान ब्रह्मचारी राकेश जैन को जैनेश्वरी दीक्षा प्रदान की गई, इस अवसर पर विराजमान आचार्य शशांक सागर महाराज का 24 वां दीक्षा दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष भाजपा संजय जैन, कांग्रेस नेता संजय बापना, राजस्थान जैन सभा अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या सहित जयपुर जैन समाज के सभी श्रेष्ठीगण सम्मिलित हुए।
महावीर जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन ने कहा की आज देशभर में धर्म के नाम पर नफरत का जहर घुल चुका है, धर्म के नाम पर राजनीतिक हिंसाएं हो रही है इन्हे रोकना बेहद आवश्यक है और इनको रोकने के लिए भगवान श्री राम और भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतो का अनुसरण करने की सख्त आवश्यकता है। दुनिया में एकमात्र जैन धर्म ऐसा धर्म है जो केवल अहिंसा का संदेश देता, जियो और जीने का सिद्धांत बताता है, सभी प्राणियों को अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है का पालन करने का उपदेश देता है किंतु आज जिस प्रकार देश में राजनीतिक स्वार्थ और लाभ के चलते धर्मो का सहारा लिया जा रहा है, नफरत के बीज बोए जा रहे है उससे ना केवल देश की अस्मिता को खतरा है बल्कि देश के धार्मिक इतिहास को नष्ट करने का बहुत बड़ा षडयंत्र रचा जा रहा है। जिससे देशवासियों को रोकना चाहिए और अहिंसा धर्म का पालन कर देश और सर्व समाज को एक – दूसरे की मदद करनी चाहिए।