राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन तीर्थ क्षेत्र पुष्पगिरी पर 29 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में दो वर्षीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए देवेन्द्र जी कांसल उज्जैन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल महामंत्री विपुल बाझल महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, सुशील पांड्या कमलेश कासलीवाल हंसमुख गांधी टीके वेद मुकेश बाकलीवाल यशकमल अजमेरा प्रदीप गंगवाल अनिल गंगवाल नवीन जैन आदि एवं सोशल ग्रुप फेडरेशन के हजारों साथियों ने कासल को बधाई दी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha