दस लक्षण महापर्व का छठा दिन – *मन को वश में करना सामान्य चीज नहीं:

0
172

गुवाहाटी: फैंसी बाजार के भगवान महावीर धर्म स्थल में पर्युषण पर्व का आज (रविवार) छठा दिन था।आज के दिन उत्तम संयम धर्म की आराधना अत्यंत भक्ति भाव पूर्वक की गई । प्रतिदिन की भांति आज भी दस लक्षण मंडल विधान एवं सोलहकारण मंडल विधान की पूजन संपादित की गई। इसके पूर्व सामूहिक शांतिधारा के अंतर्गत विश्व में एवं भारत में शांति स्थापना की प्रार्थना की गई ।तत्पश्चात उत्तम संयम धर्म की व्याख्या करते हुए आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ने उपस्थित लोगों को संयम की महत्ता समझाते हुए सुगंध दशमी पर कहा कि मन को वश में करना सामान्य चीज नहीं है। मन को अच्छे कार्यों में नहीं लगाया जाएगा तो हमारी दुर्गति होगी उल्लेखनीय है कि दस लक्षण पर्व ज्यो-ज्यो समापन की ओर जा रहा है, तप करने वालों में एक ज्वार सा आ रहा है लगभग 180 – 190 भाई- बहने दस लक्षण व्रत एवं उसके ऊपर की तपस्या कर रहे हैं। पुष्प प्रमुख वर्षा योग समिति के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने बताया कि इन सभी व्रती भाई- बहनों का अभिनंदन अनंत चतुर्दशी यानी 28 सितंबर की शाम 6:00 बजे स्थानीय महावीर धर्मस्थल में किया जाएगा। रामचंद्र सेठी ने बताया कि पर्व के अवसर पर  संध्याकालीन श्रीजी एवं आचार्य श्री की आरती करने का परम सौभाग्य श्री दिगंबर जैन युथ फेडरेशन पुरुष एवं महिला शाखा तथा श्री दिगंबर जैन मित्र संघ को प्राप्त हुआ। यह जानकारी समाज के प्रचार-प्रसार विभाग के सुनील कुमार सेठी प्रचार प्रसार विभाग , श्री दिगंबर जैन पंचायत , गुवाहाटी (असम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here