कोटा (राज)
आधुनिक खान-पान की वजह से दिनों-दिन दाँतों के बढ़ते हुए मरीजो के उपचार के लिए दाँतों के अस्पताल का विधिवत शुभारम्भ आज कोटा दक्षिण के माननीय विधायक श्री संदीप शर्मा ने किया एवम डॉक्टर अंशुल जैन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
डॉक्टर अंशुल जैन (बी डी एस, एम डी एस एंडोडोंटिक्स )ने राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार को जानकारी देते हुवे बताया कि इस अस्पताल में लेटेस्ट एवम अच्छी गुणवत्ता के साथ रियायती दरों पर इलाज किया जाएगा । पार्श्वमणि ने इस आगे बताया कि मौके पर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जी नांता, कार्याध्यक्ष जे के जैन , डॉक्टर अंकित जैन-डॉ ज्योति जैन, डॉ किरण उदयवाल, डॉ रोहित भाटियामहासभा अध्यक्ष नरेश जी पांड्या , जैन सोशल ग्रुप कोटा रीजन के अध्यक्ष अनुराग जी सेठी, राकेश जी पाटोदी, वर्धमान हेल्प लाइन के अध्यक्ष रवि जी गोधा , अनिल जी ठोरा, योगेश जी सिंघम, राजेन्द्र जी बज संजय जी निर्वाण, प्रेम जी सोगानी, बाबूलाल जी ,अशोक जी पाटनी, नवीन जी, अशोक जी कासलीवाल, मनोज जी सोनी, हरक चन्द जी गोधा सचिन जैन एवम करीब पाँच सौ की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि 9414764980
कोटा
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha