भारत को 2024 तक विकसित देश करने के पथ पर एक अहम कदम-सुमित चढ्ढा
यमुनानगर, 25 जनवरी (डा. आर. के. जैन):
भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में भारतीय अर्थव्यवस्था को जो गति प्रदान करने की कोशिश हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है वह बहुत ही सराहनीय है। यह इंटिरिम बजट सी. ए. एसोसियेशन के सदस्यों ने यमुनानगर ऑफिस में बैठकर एक साथ यह बजट देखा व सामान्य रूप से सभी ने एक स्वर में इस बजट की प्रशंसा करते हुए इसे जनहित रूपी बजट कहा व भारत को 2047 में विकसित देश स्थापित करने के पथ पर एक अहम कड़ी का हिस्सा बताया। संस्था के अध्यक्ष सुमित चड्ढा व अमित कश्यप ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से मोदी सरकार ने भारत को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाया है व प्रधानमंत्री मोदी ने जो जातियों का वर्णन बजट के रूप में किया है किसान, नारी, युवा व गरीब यह विकसित भारत स्थापित करने में बहुत हद तक उपयोगी साबित होने वाला है। उन्होंने बताया कि इस बजट में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि इस बजट में विश्व रूप में सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया है, जिससे आने वाले समय में ऊर्जा हो। इस मौके पर भाजपा महापौर मदन चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर, सी. ए. कमल भाटिया, सी. ए. मनिन्दर आनंद, सी. ए. अजय मौदगिल आदि उपस्थित रहे।
फोटो नं. 1 एच.
जानकारी देते एसो. पदाधिकारी………….(डा. आर. के. जैन)
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha