भीलवाड़ा, 13 अक्टूबर- बापूनगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में चतुर्दशी के पावन दिवस पर बड़े बाबा मूलनायक श्री पदम प्रभु भगवान पर महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा की गई। एवं श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ का 21 नवंबर मंगलवार सायकाल को बापू नगर में मंगल प्रवेश होगा।
प्रकाश पाटनी ने बताया कि प्रातः सभी प्रतिमाओं पर अभिषेक करने के उपरांत लक्ष्मीकांत जैन एवं प्रकाश पाटनी ने पदम प्रभु भगवान पर, लक्ष्मीकांत जैन परिवार ने आदिनाथ भगवान पर, चांदमल जैन ने मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की। अन्य प्रतिमाओं पर भी श्रावकों द्वारा शांतिधारा की गई।
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जी ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर संयम भवन में विराजित श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर महाराज को श्रीफल भेंट कर पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर बापू नगर में प्रवास हेतु निवेदन कर आशीर्वाद लिया।
मंदिर स्थापना दिवस एवं कलशाभिषेक समारोह 22 नवंबर बुधवार को श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत जैन, पूनमचंदसेठी, अशोक पाटोदी, राजेंद्रसोगानी,प्रकाशपाटनी ,ताराचंद झाझरी,गोवर्धन अग्रवाल, ताराचंदअग्रवाल आदि उपस्थित थे।
प्रकाशनाथ हेतु। प्रकाश पाटनी
प्रचार एवं प्रसार मंत्री