भिंड नगर मैं विराजमान परम् पूज्य जिन मंदिर जीर्णोद्वारक, संत प्रशांत मूर्ति श्रमण मुनि श्री 108 विनय सागर जी महाराज के परम् आशीर्वाद से बैंड बाजों के साथ युवराज नेमिकुमार की बारात 3.00 बजे शौरीपुर से जूनागढ़ के लिए निकाली गयी जो की श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर से गोल मार्केट, बताशा बाजार पुस्तक बाजार, बंगला बाजार से सदर बाजार के रास्ते होते हुए श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर हनुमान बजरिया पहुंची, मंदिर पहुंचते ही भगवान नेमिनाथ के जीवन पर नाटक किया गया, कार्यक्रम के अंत मैं मुनि श्री विनय सागर जी महाराज की नृत्य के साथ भव्य आरती की गयी, नववर्ष के पावन पर्व पर मुनि श्री विनय सागर जी महाराज से सोनल जैन पत्रकार ने लिया मंगल आशीर्वाद
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha