भीलवाड़ा, 25 जून स्वाध्याय भवन में बाहुबली जैन वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग आयोजित की गई। अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार छाबड़ा ने की।
प्रदीप चौधरी ने बाहुबली जैन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज को मोक्ष रथ उपलब्ध कराने हेतु आज तक का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि टाटा कंपनियों की चेचिस को खरीद लिया गया है और गंगापुर में अच्छे बॉडी निर्माता के यहां मोक्ष रथ करीब 15-20 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। मोक्ष रथ, रथ की डिजाइन पर बन रहा है। जो 10 फीट लंबा, 8 फीट चौड़ा, और 9 फीट ऊंचा सुंदर डिजाइन में संपूर्ण स्टील बॉडी में तैयार हो रहा है।
सुरेंद्र कुमार छाबड़ा ने बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज का पूरा सहयोग मिला है। आगामी 20 दिनों के भीतर मोक्षरथ का लोकार्पण कर सकल दिगंबर जैन समाज को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
सोसायटी के सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ इस पुनीत कार्य की अनुमोदना की।
इस अवसर पर राजकुमार चौधरी, हीराचंद चांदीवाल, पूनम चंद सेठी, एन. सी.जैन ,राजेंद्र सेठी, विजय कुमार चौधरी, प्रवीण जैन, अशोक छाबड़ा, पदम सरावगी, अशोक जैन, सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
प्रकाशनाथ हेतु प्रकाश पाटनी
जैन गजट संवाददाता
भीलवाड़ा