भट्टारक जी की नसियां जयपुर में हुआ अभिनन्दन समारोह

0
280

राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में राजस्थान सरकार द्वारा गठित राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड में राज्य सरकार के द्वारा नियुक्त किए गये पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शनिवार को भट्टारक जी की नसियां में हार्दिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बताया कि नव निर्वाचित बोर्ड के अध्यक्ष सुधान्शु कासलीवाल एवं सदस्य मनीष मेहता का समाज की 51 संस्थाओं की ओर से अभिनन्दन किया गया । राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष एडवोकेट सुधान्शु कासलीवाल सदस्य सीए मनीष मेहता सहित श्रीमती ऋतु कासलीवाल तथा संगीता मेहता का 51 संस्थाओं की ओर से तिलक, माला, दुपट्टा, शाल एवं साफा पहनाकर तथा गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया एवं शुभकामनाएं दीं। उक्त कार्यक्रम में तोतूका सभागार में उपस्थित जैन बन्धुओं ने श्री कासलीवाल एवं श्री मेहता को मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर सभागार भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
इस मौके पर श्री कासलीवाल ने अपने उदबोधन में श्रमण संस्कृति बोर्ड के उद्देश्यों एवं बोर्ड द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैन श्रमण संस्कृति की रक्षा एवं समाज के कल्याण हेतु सुझाव देने के लिए ग्राम पंचायत स्तर तक तीन सदस्यीय कमेटियां बनाई जाएगी। प्राचीन शास्त्र एवं जिनवाणी आदि की सूचियां तैयार करवाई जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण समाज का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सदस्य मनीष मेहता ने भगवान महावीर की वाणी को जन जन तक पहुचाने का सभी से आव्हान किया। कार्यक्रम में
कोटा के एडिशनल एस पी पवन जैन ने भी उदबोधन दिया। समारोह में राजस्थान जैन सभा सहित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी,श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद, राजस्थान जैन युवा महासभा, श्री वीर सेवक मण्डल, दिगम्बर जैन महासमिति, श्रमण संस्कृति संस्थान, टोडरमल स्मारक, श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ, श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति, जौहरी बाजार दिगम्बर जैन महिला समिति, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन धर्म संरक्षिणी एवं तीर्थ संरक्षिणी महासभा,श्री दिगम्बर जैन संस्कृत महाविद्यालय, अतिशय क्षेत्र पदमपुरा, कूकस, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन राजस्थान रीजन, जैन सोश्यल ग्रुप्स सहित 51 जैन संस्थाओं एवं मंदिर कमेटियों द्वारा अभिनन्दन किया गया। समारोह में राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन बाकलीवाल, महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, संयुक्त मंत्री भानू छाबड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा सहित कार्यकारिणी सदस्यों सहित उमरावमल संघी, ज्ञानचन्द झांझरी, कमलबाबू जैन, जयपुर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट, संजय बापना, महेशकाला, धर्मचन्द पहाडिया, अशोक जैन नेता, सुरेन्द्र पाण्डया, सुनील बख्शी, पदम बिलाला, भाग चन्द मित्रपुरा, यश कमल अजमेरा, राकेश गोदिका, राजेंद्र जैन मोजमाबाद, जीतू गंगवाल,राजेश बड़जात्या, भारतभूषण जैन, तथा राजाबाबू गोधा फागी, वी बी जैन, एवं डॉ शीला जैन, शीला डोड्या, पुष्पा सोगानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने सहभागिता निभाई।
मीना चौधरी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। सभा के मंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक मंच संचालन महामंत्री मनीष बैद ने किया। समारोह के संयोजक राकेश छाबड़ा ने आभार व्यक्त किया।

राजाबाबु गोधा जैन जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here