भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या 7 की कार्यकारिणी, संयोजक एवं शाखा अध्यक्ष व मंत्रियों की एक विशेष बैठक श्री जितेन्द्र मुनि जी महाराज व श्री रचित मुनि जी महाराज आर्शिवाद से जैन स्थानक मॉडल टाऊन में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनीपत से आये क्षेत्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अतिवीर एस. के. जैन ने की तथा संचालन सोनीपत से आये क्षेत्रीय मंत्री वीर पीयूष जैन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सहारनपुर से आये राष्ट्रीय महामंत्री (प्रसाशन) अतिवीर अजय जैन ने भाग लिया तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सोनीपत से आये राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिवीर जयकुमार जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ महावीर प्रार्थना के साथ किया गया, तत्पश्चात शाखा अध्यक्ष वीर महेश जैन व क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अतिवीर डा. आर. के. जैन ने आये हुये अतिथियों का पटका डालकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि गुजरात के जूनागढ़ में स्थित गिरनार पर्वत 22 वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ जी की निर्वाण भूमि है, और यह हमेशा से जैन समाज की पूज्य स्थली रही है, यहाँ पर जैन चरण, मूर्ति और अन्य चिन्ह विद्यमान हैं। किन्तु वहां की राज्य सरकार इस तीर्थ क्षेत्र का नाम बदलने का प्रयास कर रही है, जिसा पूरा जैन समाज विरोध करता है, और हम किसी भी कीमत पर गिरनारजी का नाम बदलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि 24 वें तीर्थंकर महावीर भगवान का 2550 वा निर्वाण वर्ष बड़े धूम-धाम से पूरे देश में मनाया जायेगा, इसके लिए भारतीय जैन मिलन द्वारा वृहत योजना तैयार की गयी है। भारतीय जैन मिलन पूरे विश्व के जैन परिवारों को एकता के सूत्र में बाँधने का कार्य कर रहा हैं और अनेक योजनाए जैसे जैन समाज को प्रत्येक नगर में शाकाहारी भोजन और ठहरने की उत्तम व्यवस्था की जानकारी हेतु जैन हेल्प डेस्क, युवाओं के लिए केरियर और रोजगार सूचनाएं, बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा शिविर, अनेक प्रतियोगिताएं घोषित की गयी है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हमने सभी शाखाओं को सक्रिय करना है, जब्की हमारी बहुत सी शाखाओं द्वारा धार्मिक, सामाजिक कार्य जैसे की पाठ करना, गौशाला में चारा देना, पक्षियों का उपचार करना, गरीब व्यक्तियों को भोजन वितरित करना, जरुरतमंद व्यक्तियों का उपचार करना, बच्चों को पढ़ाई में सहयोग देना, वातसल्य निधी योजना चला कर जरुरतमंद परिवारों की आर्थिक सहायता करना आदि कार्य कर रहीं है, किन्तु निषक्रिय पड़ी शाखाओं से सम्पर्क करके उनको सक्रिय करना बहुत आवश्यक है। क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व अल्प संख्यक सलाहकार अतिवीर डा. आर. के. जैन ने अल्प संख्यक समाज के बच्चों को पढ़ाई में सहयोग के लिय सरकार द्वारा मिलने वाली स्कॉलरशिप की विस्तृत जानकारी दी, व शाखा व क्षेत्र की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्षेत्री मंत्री द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई, तथा क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अतुल जैन द्वारा आये-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र के संयोजक व संयोजिकाओं ने अपनी अपनी शाखाओं के कार्यों की जानकारी दी, तथा 24 वें तीर्थंकर भागवान महावीर के 2550 वें निर्वाण दिवस, क्षेत्रीय महिला व क्षेत्रीय युवा सम्मेलन कराने बारे चर्चा की गई। शाखा के उपप्रधान व एस. एस. जैन सभा से प्रधान वीर राकेश जैन आये हुये अतिथियों का आभार व धन्यवाद किया। अरिहंत स्तुति के बाद सभा का समापन किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जैन मिलन में इस वर्ष को गर्व से कहो हम जैन हैं, घोषित किया है इसी में जैन मिलन का इतिहास जैन धर्म का इतिहास जैन महापुरुष और जैन गौरव के बारे में जानकारी देना सम्मिलित रहेगा हर शाखा गर्व से कहो हम जैन हैं के स्टीकर बनवा कर मंदिरों में स्थानक में घरों पर सार्वजनिक जगहों पर और कारों में लगवाएं यह स्टिकर जैन मिलन सोनीपत ने तैयार करवा लिया है यदि किसी को चाहिए तो वह उसका नमूना व्हाट्सएप पर उनसे ले सकते हैं।
फोटो नं. 1 व 2 एच.
मंचासीन पदाधिकारी व उपथित सदस्य…………..(डा. आर. के. जैन)
डा. आर. के. जैन
क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
भारतीय जैन मिलन
क्षेत्र संख्या-7
094162-68830