आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज का 54वां, आविर्भाव भाव दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

0
102

औरंगाबाद /अजमेर नरेंद्र /पियुष जैन । अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज का 54वा आविर्भाव भाव दिवस अजमेर जैन समाज ने बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सवेरे श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय सर्वोदय कॉलोनी में ताराचन्द सिद्धार्थ सेठी परिवार द्वारा शांतिधारा की गई। तत्पश्चात अन्तर्मना गुरुभक्त परिवार की ओर से छतरी योजना स्थित तपोवन बगीची में 54 फलदार वृक्षों का पौधरोपण किया, जिसमें आम, चीकू, जामुन, अनार, नींबू, फालसा, अमरूद आदि के पौधे थे । गुरुभक्त परिवार के ओर से प्रदीप पाटनी, ताराचंद सेठी, विजय जैन, धनकुमार जी लुहाड़िया, मुकेश पाटनी, अनिल गदिया, बसंत सेठी, अनिल पाटनी, कमल गंगवाल, नितिन दोसी, कोमल लुहाड़िया, मनोज गोधा, विमल चन्द जैन, नरेश जैन, विजय पांड्या, सिद्धार्थ कासलीवाल, रोशनी सोगानी, रेणु पाटनी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर नरवर स्कूल में भी फलदार पेड़ लगाए गए व हैदराबाद निवासी मनोज जी पायल जी चौधरी द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को कॉपीज व पेन पेंसिल दी गई व मिठाई आदि अतुल जी मधु जी पाटनी द्वारा वितरित की गई । आज से ही तीन दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर भी लगाया गया है जिसमें आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर श्री श्रीपाल जी जैन अपनी सेवा दे रहे हैं । पियुष /नरेंद्र जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here