भक्त की भक्ति का अतिशय बनाते विगड़े काम – मुनि श्री सुधासागर जी

मुनि श्री ने कहा मूर्ति बोलती नहीं बुलवाने वाला चाहिए

0
144

ललितपुर। क्षेत्रपाल मंदिर में रविवार को धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए निर्यापक श्रमण  मुनिपंुगव सुधासागर महाराज ने कहा भक्त की भक्ति बेमिशाल है श्रद्धा पूर्वक की गई भक्ति का ही अतिशय  रहता है जो बिगडे काम बनाते हैं। एक बार सच्चे भक्त बनकर तो देखो। अतिशय भगवान में नहीं भक्त की भक्ति में रहता है। मूर्ति बोलती नहीं बुलवाने वाला चाहिए। मुनि श्री ने कहा गुरू मुझे जानते हैं कि नहीं ये निर्णय करें मैं गुरू को जानता हॅू अर्जुन द्रोणाचार्य, गुरूभक्त एकलब्य की भक्ति का जिक्र करते हुए मुनिश्री ने कहा किस तरह एकलब्य ने द्रोणाचार्य की प्रतिमा बनाकर गुरू माना अपनी भक्ति के बल पर शिक्षा में पारंगत हुए। मुनिश्री ने कहा लेने का भाव दूसरे के धन पर अपनी जिंदगी मत चलाओ। निमित्त शक्ति से चोर सेठ का धन लूटने आए थे लेकिन उपादान शक्ति जब जागी तब वह किसी के सहारे नहीं रहे भगवान गुरू के आश्रित भी नहीं रहा।

आज प्रातःकाल क्षेत्रपाल मंदिर मूलनायक वेदिका पर अभिषेक की मांगलिक क्रियाए हुई इसके उपरान्त शान्तिधारा मुनि श्री के मुखारविन्द से हुई जिसका पुर्ण्याजन अजय जेैन गंगचारी परिवार,अशोकजैन शिवाजी परिवार तथा जीवन जैन मिर्चवारा परिवार, ब्रहमचारी महावीर भैया अजमेर को मिला। आज मूुनि श्री सुधासागर महाराज की आहार चर्या का सौभाग्य अजित जैन गदयाना प्रबंधक जैन बडामंदिर परिवार  को मिला जवकि नगर गौरव पूज्य सागर महाराज का आज दूसरे दिन उपवास की पाडना आदेश जेैन रोडा परिवार के आवास पर हुई।मंगलाचरण श्रीमती अनीतामोदी द्वारा किया गया। धर्मसभा का संचालन महामंत्री डा0 अक्षय टडैया द्वारा किया गया। सायंकाल जिज्ञासा समाधान में मुनि सुधासागर महाराज श्रावकों की जिज्ञासा का समाधान कर रहे हैं जिसका संचालन आलेाक मोदीै द्वारा किया जा रहा है। मुनि सुधासागर महाराज एवं मुनि पूज्यसागर महाराज अपने संघस्थ एलक धैर्यसागर महाराज एवं क्षुल्लक गम्भीर सागर महाराज के ललितपुर चातुर्मास में दर्शनार्थ धर्मालुजनों के पहुचने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

गुरूदर्शनों की व्यवस्थाओं को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ पंचायत के पदाधिकारी मुकेश सराफ, मनोज बबीना, जिनेन्द्र जैन डिस्को, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, अजय बरया, उदय चंद सराफ, संजीव जैन ममता, अभिषेक अनौरा, विजय जैन काफीहाउस, आनंद जैन गारमेंट डा. सुनील संचय, पुष्पेन्द्र जैन  सुरेश बडेैरा अमित प्रिय जैन, अजय जैन साइकिल, नरेन्द्र राजश्री, सतेन्द्र गदयाना, शुभेन्दु जैन, संजीव सौरया, सहित स्व्यंसेवकों की टीम संचालित कर रही है। आभार  व स्वागत अध्यक्ष अनिल अंचल, प्रबंधक द्वय राजेन्द्र जैन थनवारा, मोदी पंकज जैन आदि द्वारा किया गया।

पांच करोड की लागत से महावीर नेत्र चिकित्सालय में बनेगी बहुमंजलीय इमारत

ललितपुर से अक्षय अलया व डॉ. सुनील संचय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय को अत्याधुनिक एवं वहुमंजलीय इमारत हेतु ललितपुर में जन्मे श्री अरविन्द सराफ दिल्ली निवासी सुपुत्र अंकित सराफ ने आज श्रमण मुनि सुधासागर महाराज के आशीर्वाद से संकल्प लिया। आज सुवह श्रमण मुनि श्री के दर्शन हेतु सराफ परिवार आज क्षेत्रपाल मंदिर पहुचा और उन्होने ललितपुर में मुनि श्री के सम्मुख कुछ करने की जिज्ञासा व्यक्त की जिसपर श्री सुधासागर महाराज ने ललितपुर में लोगों के इलाज के लिए अत्याधुनिक अस्पताल जो नेत्र चिकित्सालय भव भगवान नेत्रचिकित्सालय चल रहा है उसको व्यवस्थित सुचारू एवं अत्याधुनिक रूप से चलाने हेतु  इमारत की आवश्यकता बताई।

गौरतलव रहे करोना काल में अरविन्द कुमार अंकित सराफ परिवार ने  सीटी मशीन हेतु 9 लाख  का  यूपीएस  प्रदान किया था अब आवश्यकता नुसार उन्होने पांच करोड की लागत से अपनी पांच मंजिला इमारत बनाने हेतु स्वीकृति प्रदान की और पूज्य श्री से आर्शीवाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, नेत्र चिकित्सालय अध्यक्ष अरविन्द जैन, मंत्री  देवेन्द्र जैन, रमेश सराफ क्षेत्रपाल मंदिर प्रबंधक राजेन्द्र जैन थनवारा, पंकजजैन मोदी, विकास जैन सीए अखिलेश गदयाना, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे जिन्होने उनके दान की अनुमोदना करतेहुए बताया कि इससे ललितपुरवासियों को इलाज में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here