भगवान महावीर स्वामी अलौकिक महापुरुष थे

0
126

विवेक काला अंतरराष्ट्रीय रत्न व्यवसायी

फागी संवाददाता

भगवान महावीर स्वामी ने अपने ज्ञान किरणों द्वारा जैन धर्म का प्रवर्तन किया था, इस धर्म के पांच मुख्य सिद्धांत सत्य ,अहिंसा, चोरी न करना, आवश्यकता से अधिक संग्रह न करना, और जीवन में शुद्धिकरण होना। उनका कहना था कि मनुष्य इन पांचो सिद्धांत पर चलकर मोक्ष या निर्वाण की प्राप्ति कर सकता है। उन्होंने सभी को इस पथ पर चलने का ज्ञानोपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि जाति- पाति से कोई श्रेष्ठ या महान नहीं बनता, न हीं उसका कोई स्थाई जीवन मूल्य होता, सब की आत्मा को अपनी आत्मा के समान समझना चाहिए,यही मनुष्यता है।

राजाबाबू जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here