भगवान महावीर के दिव्य संदेशों से गूंजा पूरा जयपुर शहर

0
65

जयपुर शहर में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर अहिंसा धर्म के प्रणेता विश्व वंदनीय भगवान महावीर की 2623 वीं जन्म जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

भगवान महावीर के दिव्य संदेशों से गूंजा पूरा जयपुर शहर

फागी संवाददाता

जयपुर में 21अप्रैल 2024 को पूरी दुनिया को जीओ और जीने दो का दिव्य संदेश देने वाले, विश्ववंदनीय भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को गुलाबी नगरी जयपुर में धूमधाम से मनाया गया,इस मौके पर कॉलोनियों व शहर के जैन मंदिरों में प्रातः श्रीजी के अभिषेक,पूजा-अर्चना के बाद कई कालोनियों में प्रभात फ़ेरियां निकाली गई, वहीं शाम महाआरती करने के बाद भजनों व पालना झूलाने के विशेष आयोजन किये गये कार्यक्रम में मुख्य आयोजन राजस्थान जैन सभा, जयपुर के तत्वावधान में आचार्य चैत्य सागर, आचार्य शशांक सागर महाराज, गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में न्यूगेट के रामलीला मैदान पर हुआ। कार्यक्रम में जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि ध्वजारोहण,दीप प्रज्ज्वलन, स्मारिका विमोचन,धर्मसभा का भव्यता से आयोजन हुआ, युवा महासभा के विनोद जैन कोटखावदा से जानकारी पर ज्ञात हुआ कि शोभायात्रा में अलग-अलग स्थानों से आयी 18 झांकियां की अपनी अलग पहचान थी और वीरा प्रभु के ये बोल… आज महावीर जयंती है,जीओ और जीने दो जेसे विभिन्न धार्मिक नारे लगाते हुए विभिन्न भजनों की स्वर लहरियों पर झूूमता-नाचता भक्तों का समूह, जयकारों के साथ अपनी अलग छटा बिखेरते हुए नाचते, गाते हाथों में पंचरंगे़ झन्डे लहराते हुए शोभायात्रा के साथ चल रहा था,यह शोभायात्रा मनिहारों का रास्ता स्थित महावीर पार्क से शुरू हुई तथा बैंडबाजों व ज्ञानवर्धक व संदेशात्मक झांकियों से सुशोभित यह शोभायात्रा चौड़ा रास्ता,त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ ,जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट होती हुई रामलीला मैदान जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के मार्ग में विधायक बालमुकुन्दाचार्य, ग्रेटर नगर निगम उपमहापौर पुनीत कर्णावट, पार्षद पारस पाटनी एवं व्यापारिक,सामाजिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा व आरती उतारकर स्वागत व सत्कार किया,शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन चरित्र व सामयिक विषयों को लेकर निकली झांकियों में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव,समवशण, विद्याधर से विद्यासागर, मूकमाटी, वर्तमान के वर्धमान, श्रावकाचार में शाकाहार, पशु से परमात्मा, महावीर स्वामी का उपसर्ग, विद्याधर से आचार्य समय सागर की यात्रा, आधुनिकता की दौड़ में, संस्कारों की पाठशाला,फिट इण्डिया मिशन -स्वास्थ्य, माता त्रिशला के सोलह स्वप्न,
जिनवाणी का वरण, रक्तदान का महत्व,सहित जयपुर के दीवान, दिगम्बर जैन संतों की आहार चर्या सहित अन्य विषयों पर आधारित झांकियों को लोग एकटक निहारते रहे। इस दौरान जिन-जिन मार्गों से यह शोभायात्रा गुजरी,वे सभी मार्ग भक्ति और आस्था के रंग में सराबोर नजर आए।शोभायात्रा के आखिर छोर पर स्वर्ण जड़ित रथ पर श्री जी विराजमान होकर चल रहे थे।श्री जी के रथ पर कैलाश – माणक – रमेश ठोलिया ने सारथी बनकर पुण्यलाभ लिया,घोड़े पर जैन ध्वज लेकर राजेश चौधरी बैठे, कार्यक्रम में आचार्य चैत्य सागर महाराज ने कहा कि
भगवान महावीर के सिद्धांत सार्वभौमिक है कार्यक्रम में
रामलीला मैदान पर आचार्य चैत्य सागर, आचार्य शशांक सागर महाराज एवं गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ससंघ के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में महावीर जयंती के मौके पर रामलीला मैदान में भव्य जैनेश्वरी दीक्षा हुई जिसमें आचार्य चैत्य सागर महाराज स संघ के पावन सानिध्य में ऐलक दीक्षा का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, महावीर जयंती समारोह के मुख्य समन्वयक अशोक जैन नेता ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर जी ,आचार्य शशांक सागर जी,गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी स संघ के पावन सानिध्य में दीक्षार्थी राकेश जैन ने गृहस्थ जीवन त्याग कर जैनेश्वरी दीक्षा ग्रहण की तथा उनका नामकरण राकेश से बदलकर ऐलक उत्सव सागर महाराज करने की घोषणा की, युवा महासभा के विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सर्वप्रथम दीक्षार्थी राकेश जैन ने सबसे क्षमा मांगते हुए दीक्षा प्रदान करने का आचार्य चैत्य सागर महाराज से निवेदन किया, तत्पश्चात परिजनों उपस्थित समाज बंधुओ की सहमति एवं अनुमोदना प्राप्त कर महिलाओं द्वारा चौक पूर्ण करने के बाद आचार्य श्री ने विभिन्न मंत्रोच्चारणों के बीच दीक्षार्थी का पंचमुष्ठी कैश लोंच कर ऐलक दीक्षा के संस्कार दिए,ऐलक उत्सव सागर महाराज को पिच्छिका भेंट करने का पुण्यार्जन अशोक काला , कमण्डलु भेंट करने का पुण्यार्जन सुनील- उषा पहाड़िया, एवं शास्त्र भेंट करने का पुण्यार्जन चिंतामणि बज एवं अल्का गोधा ने प्राप्त किया, कार्यक्रम में आचार्य श्री ने महावीर जयन्ती के प्रसंग पर बोलते हुए कहा कि महावीर जयन्ती का यह पावन दिवस हम सभी को भगवान महावीर जैसा बनने की प्रेरणा देता हैं, यह दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब उनके बताए सिद्धान्तों को अपने जीवन में अपनाएं,भगवान महावीर केवल जैनियों के नहीं वे तो जन-जन के महावीर हैं। उनके सिद्धांत सार्वभौमिक है,वे किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है अपितु विश्व के प्राणी मात्र के लिए है उन्होंने बताया कि बिना त्याग के आत्मा का कल्याण संभव नहीं है, अतः हमें प्राणी मात्र के कल्याण की भावना रखनी चाहिए।अहिंसा के माध्यम से ही विश्व में हम शांति की स्थापना कर सकते हैं,आचार्य शशांक सागर ने कहा कि जिसके जीवन में दया, धर्म, त्याग नहीं है,वह मानव के साथ श्रावक कहलाने के लायक नहीं है। अपने जीवन में भगवान महावीर के सिद्धांतों को अपनाने से ही इस विश्व का कल्याण होगा, भारत गौरव गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी ने कहा कि जयपुर के जैनियों को जैन धरोहर की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए,आज मानव की मानवता समाप्ति की ओर है।
इससे पूर्व धर्मसभा के प्रारंभ में ध्वजारोहण प्रख्यात समाजसेवी नन्द किशोर, प्रमोद सुनील पहाडियाँ ने किया, दीप प्रज्जवलन प्रख्यात समाजसेवी हरिश चन्द – रेणू धाडूका ने किया। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात अन्तर्राष्ट्रीय रत्न व्यवसायी विवेक काला ने की,इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रख्यात समाज सेवी विमल चन्द – मणी झांझरी , झांकी उदघाटन कर्ता राज कुमार – रानी टोंग्या,
सम्माननीय अतिथि किशोर – सपना सरावगी, सुनील – ऊषा पहाड़िया, विशिष्ठ अतिथि समाजश्रेष्ठी विनोद -शशि तिजारिया, कैलाश चन्द माणक रमेश ठोलिया, गौरवमयी अतिथि अशोक – विमला पापडीवाल, अनिल – शशि दीवान, युवा अतिथि डाॅ लवलेश – डाॅ नीतू जैन थे।
इस मौके सभी जनप्रतिनिधियों ने आचार्य श्री से मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया,गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में मंगलाचरण संत सुधासागर महिला छात्रावास की बालिकाओं ने तथा बैण्ड वादन महावीर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने किया, कार्यक्रम में राजस्थान जैन सभा के यशस्वी अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन,महामंत्री मनीष बैद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन जैन,उपाध्यक्ष मुकेश सोगाणी, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा,कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा,प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता, पूर्व अध्यक्ष कमल बाबू जैन सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का तिलक,माला पहनाकर तथा चांदी के सोलह स्वप्न प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत व सम्मान किया,अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन ने स्वागत भाषण व संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी तथा समाज बन्धुओं के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा ,अल्पसंख्यक योजनाओं के लाभ, छात्रवृत्ति योजना, वैवाहिक सेवा केन्द्र की स्थापना, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की योजना, 2500 वर्ग गज भूमि आवंटन करवाने के प्रयासों सहित समाज हित की गतिविधियों की जानकारी दी
जुलूस के मुख्य संयोजक अनिल छाबड़ा ने झांकियों तथा शोभा यात्रा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में आचार्य चैत्य सागर महाराज,आचार्य शशांक सागर महाराज, गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी स संघ के पावन सानिध्य महावीर जयंती स्मारिका के 59 वें बहुरंगीय अंक का सभी अतिथियों विमोचन किया कार्यक्रम में प्रबंध सम्पादक यशकमल अजमेरा व सम्पादक मण्डल ने सहभागिता निभाई, प्रबंध संपादक यश कमल अजमेरा ने बताया कि भगवान महावीर के जीवन चरित्र सिद्धांतों एवं जैन धर्म के ज्ञानवर्धक तथा संदेशात्मक लेखों से सुसज्जित इस स्मारिका का सभी अतिथियों ने विमोचन किया, स्मारिका का पूरा दायित्व वरिष्ठ विद्वान डॉक्टर प्रेमचंद रांवका ने निभाया। स्मारिका में आचार्य मुनिराजों, आर्यिका माताजी तथा माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद सहित अनेक राजनेताओं के गणमान्य श्रेष्ठी जनों के, प्रशासनिक अधिकारियों के शुभकामना संदेश भी प्रकाशित किए गए हैं। कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक
मंच संचालन महामंत्री मनीष बैद ने किया,मंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ,अंत में श्री जी के अभिषेक व शांति धारा की गई ,इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर राजस्थान जैन युवा महासभा, विभिन्न जैन सोश्यल ग्रुपों व अन्य संस्थाओं की और से शीतल पेयजल , फलों की स्टॉले लगाई गई थी,उक्त कार्यक्रम में जैन गजट संवाददाता राजाबाबू गोधा ने भरी धर्म सभा में आचार्य चैत्य सागर महाराज, आचार्य शशांक सागर महाराज,गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी स संघ के कर कमलों में जैन गजट के महावीर जयंती विशेषांक की प्रतियां भेंटकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया, तथा धर्म सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों, प्रबुद्ध जनों को जैन गजट की सैकड़ों प्रतियां अवलोकन हेतु वितरण की गई जिसे सभी साधु सन्तों ने,पाठकों ने पढ़कर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन गजट से सभी साधु सन्तों की,समाज की सारी गतिविधियां की जानकारी प्राप्त होती है यह पेपर समाज के हर घर में पहुंचना चाहिए,इसी कड़ी में राजस्थान जैन सभा के सभी पदाधिकारियों ने, प्रबुद्ध जनों ने जैन गजट का अवलोकन कर इसका भव्यता के साथ विमोचन किया।अतिशय क्षेत्र चूलगिरी के संरक्षक प्रवीण चन्द्र छाबड़ा, तीर्थसरंक्षणी महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष धर्म चंद पहाड़िया, राजस्थान जैन सभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश गंगवाल ,श्री महावीर दिगम्बर जैन परिषद के उपाध्यक्ष मुकुल कटारिया,मानद सचिव सुनील बख्शी,दीन दयाल पाटनी, रुपिन काला, चिन्तामणी बज, अनिल जैन,डॉ शीला जैन,प्रदीप बडजात्या, भारत भूषण अजमेरा, धर्म जागृति संस्थान राजस्थान प्रांत के अध्यक्ष पदम बिलाला , इंजीनियर प्रेमचंद छाबड़ा, झोटवाड़ा मंदिर अध्यक्ष धीरज पाटनी, परामर्शक निर्मल पांड्या,सुरेश बांदीकुई, महारानी फार्म मंदिर के अध्यक्ष केलास छाबड़ा, वरूण पथ मंदिर के अध्यक्ष एम पी जैन, विनेश सोगानी, अशोक कासलीवाल फागी,प्रमोद बाकलीवाल रहलाना, प्रेमचंद गोधा, राहुल जैन लदाना, तथा जैन गजट के राजाबाबु गोधा फागी सहित अन्य गणमान्य हजारों लोग मौजूद रहे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here