भगवान की भक्ति में चमत्कारी शक्ति होती है

0
102

नैनवा संवाददाता महावीर सरावगी द्वारा
10 जनवरी 2024 ग्राम गुंसी
जिला टोंक श्री दिगंबर जैन शाहस्त्रकुट विज्ञा तीर्थ की पावन धरा पर गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने भक्तों को उपदेश देते हुए बताया
भक्ति भक्त को भगवान बना देती है
भक्ति क्रियाओं में नहीं भाव में होना चाहिए हम क्रियो से अभिषेक पूजन तो करते हैं परंतु भाव का पता नहीं चलता
आर्यिका ने बताया पानी में शक्कर मिलने से मिठास रूपी चमत्कारी शक्ति प्रदर्शित होने लगती है
शांतिनाथ चेतालय में शांति धारा करने का सौभाग्य अरविंद जैन ककोड दिनेश छाबड़ा शैलेंद्र संघी निवाई ने प्राप्त किया
आर्यिका ने धर्म त्याग तपस्या करना ही मोक्ष मार्ग का सीधा मार्ग बताया

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here