भा. दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय चुनाव में प्रत्याशियों के बीच हुए समन्वय से हर्ष व्याप्त

0
60

मुम्बई । देश की सबसे बड़ी दिगंबर जैन समाज की अग्रणी संस्था – ” भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थंक्षेत्र कमेटी ” के आगामी पांच वर्षीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में संतोष जैन पेंढारी , जम्बूप्रसाद जैन , संजय जैन पापडीबाल एवं प्रमोद जैन कासलीबाल चारों प्रत्याशियों के बीच गुरूवार को पूज्य पीठाधीश स्वस्तिश्री रविन्द्र कीर्ति स्वामीजी , प्रदीप जैन पी.एन.सी आगरा एवं विजय कुमार जैन लुहाड़िया अहमदाबाद द्वारा बेहतर सराहनीय समन्वयक की भूमिका निभा कर संस्था , समाज एवं तीर्थंक्षेत्रों के हित मे आपसी समन्वय करवाया गया। इस समन्वय टीम में नीलम जैन अजमेरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , डी. के. जैन इंदौर अध्यक्ष मप्र. मध्यांचल , जबाहार लाल जैन अध्यक्ष उ.प्र. उत्तरांचल , जीवन प्रकाश जैन हस्तिनापुर , अनिल जैन प्रीतविहार दिल्ली आदि ने समन्वय करवाने में विशेष भूमिका निर्वहन किया। पूज्य स्वामीजी सहित तीनों प्रत्याशियों और समन्वय कराने वाले समाज श्रेष्ठियों का प्रत्याशी जम्बू प्रसाद और संतोष जैन पेंढारी ने आभार माना । यह भी ज्ञात हुआ कि प्रत्याशी संजय जैन से समन्वय की मीटिंग में डी के जैन,नीलम अजमेरा और संतोष पेंढारी के साथ कल रात्रि में हो गई है और खुशी की बात है कि उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि मैं अपना नामांकन समाज, तीर्थक्षेत्रों और संस्था के हित में वापिस ले लूंगा, उन्होंने इस बेहतर समन्वय की सराहना की । वहीं यह समाज , संस्था , तीर्थ हित में हुआ समन्वय निश्चित तौर से स्वागत , सराहनीय , साधुवाद योग्य है , जिस आदर्शमयी समन्वय करवाने वाले सभी पदाधिकारी महानुभाव व राष्ट्रीय अध्यक्ष के सभी प्रत्याशियों के प्रति साधुवाद धन्यवाद आभार देश की अनेक शीर्षस्थ संस्थाओं के पदाधिकारी तथा तीर्थक्षेत्र कमेटी से जुड़े महानुभावों ने व्यक्त किया है,जिसमें प्रमुख रूप से भा. दि. जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्य प्रदेश/मध्यांचल- बुन्देलखण्ड से सुरेश जैन आईएएस भोपाल, राजेश जैन रागी (वरिष्ठ पत्रकार) बकस्वाहा, जयकुमार पुरा बाले दमोह, सुरेशचंद जैन दाऊ , जिनेन्द्र जैन रामटोरिया शाहगढ़, देवेन्द्र लुहारी,श्रीमंत सेठ प्रवीण दादा ,राकेश गोदरे ,संजू जैन चौधरी ,श्रेयांस संग सेल्स बिपिन जैन (मामा) सागर , डा.पूर्णचंद्र जैन बण्डा , मोतीलाल सांधेलिया दलपतपुर , पवन घुवारा , सुनील घुवारा टीकमगढ़ , सुनील एलआईसी ,शाह अभय जैन , राजेन्द्र जैन , शाह शैलेश जैन , शीलचंद्र जैन , पदम घुवारा , अशोक क्रांतिकारी टीकमगढ़, संपत पाटनी, संजय व्होरा ,पिंकू रारा, ललित पाटनी ,पवन पाटणी, विजय लोहड़े ,विलास मिश्रीलाल पहाड़े , डा विपिन जैन, राकेश गोदरे सागर, शैलेश , अमित जैन शाहगढ़ के साथ ही देश के अनेक गणमान्य नागरिक आदि शामिल हैं। इन्होने विश्वास व्यक्त किया है कि निश्चित तौर से यह समन्वय देश के तीर्थंक्षेत्रों , प्राचीन मंदिरों की धरोहर के विकास संरक्षण संवर्धन व जैन धर्म की धरोहर को संरक्षित करने में नई ऊर्जा देंगा और उनकी भागीदारी से सकारात्मक बदलाव, न्यायसंगत एकजुटता समाज को बढ़ावा देंगा , कमेटी को ऊंचाई प्रदान करेगा,साथ ही राष्ट्र के समग्र विकास के लिए भी फायदेमंद होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here