भीलवाड़ा, 12 जनवरी- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में प्रातः 8:00 बजे अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जयकारों से सारा वातावरण गूंज उठा।
प्रतिमाओं के दर्शन करने के उपरांतअकलंक जैन प्रतिष्ठाचार्य के सानिध्य में धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से अयोध्या तीर्थ का समुचित विकास किये जा रहे हैं। इसकी विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर समरथ लाल, राजेंद्र कुमार सोगानी परिवार को सौधर्म इंद्र, प्रकाश चंद, राजेश पाटनी परिवार को धन कुबेर, रूपचंद, लक्ष्मीकांत जैन परिवार को पालना झूलाने एवं पूनम चंद, कमलेश सेठी को मंगल आरती करने का सौभाग्य प्राप्त किया। अयोध्या में नव मंदिर निर्माण कार्य में रूपचंद, दिलीप कुमार,लक्ष्मीकांत, श्रीमतीनिशा, गौरव कुमार, निशांत, चिन्मय जैन जैन परिवार को एक प्रतिमा एवं मंदिर निर्माण के शुभ कार्य करने का परम सौभाग्य मिला। ओमप्रकाश, अंकुर पाटनी परिवार को एक स्वर्ण शीला रखने का, श्री पदम प्रभु महिला मंडल को एक रजत शीला रखने का सौभाग्य मिला। इसके अलावा कई श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर अपनी ओर से दानराशि प्रदान की। सभी पात्रों को तिलक लगाकर, दुपट्टा पहना कर, इन्हें धर्मचक्र एवं ज्ञानमती माताजी का कट आउट देकर भव्य सम्मान किया। इस उपरांत अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ में मांगलिक क्रियाएं कर श्रावक-श्राविकाओं ने पालना झुल़ाया एवं भक्ति- भाव से श्रीजी की मंगल आरती करी। प्रकाश पाटनी कुबेर परिवारजनों ने रत्नो की वर्षा कर सभी को रत्न प्रदान किये।इस उपरांत सभी पात्र परिवारजन रथ मे बैठकर भक्ति- संगीत के साथ भव्य जुलुस विभिन्न मार्गो से गुजरा। नाचते- गाते बड़ी भक्ति श्रद्धा के साथ जयकारा करते हुए पुरुष महिला युवा चल रहे थे। प्रवाहना रथ पुनः मंदिर प्रांगण पर पहुंचा। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन एवं मंत्री पूनम चंद ने सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।