अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ सभी कॉलोनियों में भ्रमण कर आज समापन हुआ।

0
96
भीलवाड़ाश, 18 जनवरी- चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में तीर्थ प्रभावना रथ के आगमन पर महती प्रभावना हुई। सात दिवसीय हुए कार्यक्रम समापन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रातकाल प्रतिष्ठाचार्य सत्येंद्र जैन जबलपुर ने कहा कि भीलवाड़ा नगर में 7 दिन तक विभिन्न कॉलोनीयों में अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ के आगमन पर संपूर्ण समाज ने बड़े उत्साह, श्रद्धा के साथ अयोध्या में गणिनीआर्यिका शिरोमणि  श्री ज्ञानमती माताजी के प्रेरणा आशीर्वाद से विशाल नव मंदिर निर्माण कार्य में दिल खोलकर धनराशि प्रदान की। जो अनुकरणीय है। भीलवाड़ा की धर्म नगरी में यहां की समाज देव- शास्त्र- गुरु के प्रति अटूट भक्ति देखने को मिली।
इस दौरान सुरेंद्र- मधु पाटनी परिवार सौधर्म इंद्र, पदम कुमार- शकुंतला- राकेश- विद्या लुहाड़िया परिवार धन कुबेर बने। नंदलाल- मनीषा- पदम कुमार- अनीता झाझरी परिवार ने मंगल आरती की। महावीर- उमेश- नेहल काला एवं श्रीमती कमला देवी- जम्मू  वेद परिवार ने पालना झुलाया। सभी पात्र रथ में विराजमान होकर बैंड बाजा के मधुर संगीत के साथ जुलुस विभिन्न मार्गो से गुजर कर पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचा।
इस अवसर पर स्वाध्याय भवन ट्रस्ट द्वारा तीर्थ प्रभावना रथ की पूरी टीम को स्वाध्याय भवन में आवास भोजन की माकुल सुविधा प्रदान किए जाने एवं सात दिवसीय कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी प्रकाश पाटनी के विशेष सहयोग दिए जाने पर प्रतिष्ठाचार्य सत्येंद्र जैन ने इनका तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। समाज ने अनुमोदन की। ट्रस्ट के अध्यक्ष भैरूलाल बडजात्या व महामंत्री नंदलाल झंझरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। लादू लाल झाझरी ने संचालन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here