आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ का क्रमिक अनशन का चतुर्थ दिवस

0
60

विकलांग होने जा रही संस्था आवासन बोर्ड को बचाने के लिए मण्डल में दिव्यांग कर्मचारी एवं महिलायें मंगलवार को क्रमिक अनशन पर रहेंगे। इस संदर्भ में जानकारी देते हुये संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष दशरथ कुमार कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद एवं प्रान्तीय महामंत्री प्रदीप शर्मा एवं संयुक्त महामंत्री गोविन्द नाटाणी एवं रमेश चन्द शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार मण्डल हितो के विपरीत निर्णय लेकर कार्यवाही की जा रही है। मण्डल की जमीनों का निःशुल्क आवंटन/मण्डल कोष से राशियों के लगातार शोधन के बाद अब सरकार द्वारा विभिन्न संस्थाओं को आरक्षित राशि से
मात्र 10 प्रतिशत राशि पर भूमि का आवंटन कर मण्डल को करोडो रूपये का नुकसान पहंुचाया जा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब जिस संस्था की मजबूत वित्तीय स्थिति की बदौलत कई संस्थाओं को गिरने से बचाया वह सरकार की गलत
नितियों से स्वयं बैशाखियों पर जा रही है। इस विकटपूर्ण स्थिति से संस्था को बचाने के लिये मण्डल के विकलांग कर्मी एवं महिलाकर्मी मंगलवार को अनशन पर रहेंगे।

आज शाखा अध्यक्ष तृतीय विजय सिंह, खेमचंद सिंघल, विक्टर खान, राकेश देवतवाल तेजपाल बाबू मीना सगीर खान अब्दुल गनी निशांत बुलीवाल सम्पत राज गोपाल तिवाडी चतुर्थ दिन क्रमिक अनशन पर रहें। सोमवार को मुख्यालय
अध्यक्ष एस.पी. वर्मा के नेतृत्व में 11 कर्मचारियों द्वारा क्रमिक अनशन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here