अतिशय क्षेत्र साखना वार्षिक मेले में उमड़े अपार जैन बंधु

0
75

29 अक्टूबर रविवार साखना जिला टोंक
1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशेष क्षेत्र पर 450 व वार्षिक मेला अपार धर्म प्रभाव न के साथ संपन्न हुआ
विशाल रथ यात्रा में श्री जी को लेकर बैठने का सौभाग्य राजकुमार छाबड़ा शांति धारा का सौभाग्य महेंद्र अशोक पाटनी झंडा रोहण सुरेश नि नीरू जैन सराफ निवाई
रस के सारथी का सौभाग्य शिखर पटौदी समिति के मंत्री प्यारचंद जैन ने बताया की शोभा यात्रा बेड बाजो के साथ संपूर्ण नगर में भ्रमण किया एवं घरों के बाहर भव्य आरती की गई शोभा यात्रा पर घरों की छतो पर से पुष्य वर्षा की गई
समिति के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने बताया संपूर्ण क्रियाएं बिना बोली के संपन्न हुई किसी भी मांगलिक कार्य में बोली नहीं लगाई गई णमोकार मंत्र की माला अधिक से अधिक फेरने वाला का चयन किया गया 100000 से अधिक माला फेरने का संकल्प किया था विधान में रानी जैन रश्मि देवी सुनीता समता पटौदी ् ममता रेखा आदि ने 128 श्री फल अर्घ चढ़ाया कर धर्म लाभ प्राप्त किया

‌*समारोह में दूर-दूर गांव से छान भरनी धुवा बथली धुवा नैनवा बूंदी कोटा निवाई टोंक सवाई माधोपुर जयपुर दिल्ली मुंबई आदि संख्या में श्रद्धालु पधारे*
शाय कॉल 108 दीपको से भव्य आरती की गई
समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान तिलक माला पहनाकर किया गया सभी का सामूहिक भोज के साथ समारोह संपन्न हुआ

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here