संवाददाता महावीर सरावगी नैनंवा
२१ फरवरी बुधवार 2024
दिगंबर जैन समाज के द्वारा माताजी संघघ का संपूर्ण जैन समाज ने बैंड बाजो से भव्य अगवानी कर जैन नसियां में प्रवेश कराया
दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की 24 फरवरी को मंदिर का सातवां पंच कल्याणक वार्षिकोत्सव मूल नायक चंद्र प्रभु भगवान सहित चौबीसी प्रतिमाओं महामस्तिक अभिषेक शांति धारा मंडल विधान माताजी के परम सानिध्य में संपन्न होगा
समाज के महानुभावों में अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग धर्मचंद गुढा वाला विनोद गुढा वाला दीपक जैन दुगारी वाले मनोज गुढा वाला ओम जी जैन ढाढुन वाले अनेक महिलाओं ने अगवानी की
संघ की दीदी सविता जैन ने बताया
धर्म सभा में विमल प्रभा माता ने संबोधित करते हुए बताया धर्म का स्वरूप क्या है धार्मिक क्रिया श गुणौ की खान है जिनेंद्र भगवान की भक्ति अपनी आत्मा की पहचान बनती है
संसार के प्राणी को अपना चेहरा देखने के लिए दर्पण के सामने जाना होगा तभी अपना चेहरा दिखाई देगा वीतरागता छवि के दर्शन के लिए जिनालय में प्रवेश होना होगा तभी हमारी आत्मा का कल्याण होगा
कसाई को त्यागने से आत्मा में ईश्वर की प्राप्ति होती है आत्मा को परमात्मा बनाने के लिए हमें धर्म मार्ग पर बढ़ता ही होगा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान