अर्हम ध्यान योग शिविर हर्षोल्लास के वातावरण में समापन संपन्न

0
62

कोटा
परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री विद्या सागर जी महाराज के परम प्रभावक्क शिष्य मुनि 108 श्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा प्रणीत दो दिवसीय अर्हम् ध्यान योग शिविर अर्हम् भवन जैन जनोपयोगी भवन कोटा में 16 एवं 17 दिसम्बर को सकल दिगंबर जैन समाज समिति कोटा व अर्हम् टीम कोटा के संयुक्त तत्वाधान में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

दो दिवसीय योग के मंदसौर से पधारे योग प्रशिक्षक श्री चिन्मय जैन कियावत भैया के पावन सानिध्य में 60 प्रतिभागियों योग व ध्यान की बारीकियों को जाना।

तथा साथ ही हमारी जीवन शैली खानपान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।

शिविर में हमारे जीवन मूल्य क्या होने चाहिए और हमे हर किसी के प्रति प्रेम व क्षमा भाव से रहना चाहिए और हम कैसे इन मूल्यों को अनुपालना करे इसके बारे में बताया गया।

गौ सेवा, इंडिया नहीं भारत बोले स्वच्छ भारत अभियान में हम कैसे अपना योगदान दे और अपने साथ अपने परिवार व दूसरो को कैसे स्वस्थ रखे की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कोटा शहर के अंतरप्पाओ का बहुत ही अच्छा योगदान रहा आप सभी के सहयोग के साथ ही अकलंक स्कूल एसोसियेशन शिविर में योगदान दिया गया।

सकल दिगम्बर जैन समाज से श्री विमल जी जैन ,विनोद जी टोरडी , श्री जे के जैन, श्री नरेश वेद, श्री प्रकाश बज, श्री प्रकाश ठोरा,विकास जैन, श्री पीयूष बज,श्री ऐश्वर्या जैन, श्रीमति निशा वैद आदि उपस्थित रहे । साथ ही अर्हम टीम कोटा से अंकेश जैन अंजली जैन किरण जैन मेघना जैन निधि सेठी अजीता सेठी कमल जी जैन जय कुमार जैन आदि का विशेष योगदान रहा।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here