अंतर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 6 से 13 फरवरी 2026
अदभुत अपूर्व अलौकिक अनुपम रहेगा आयोजन
✍️पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार की कलम से
णमोकार तीर्थ’ नासिक जिला (महाराष्ट्र )
परम पूज्य णमोकार तीर्थ प्रणेता आचार्य 108 देव नंदी जी गुरुदेव ससंघ के पावन सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं महामस्तकाभिषेक दिनांक 6 से 13 फरवरी 2026 तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हर्षौल्लास के मंगलमय वातावरण में आयोजित किया जाएगा। श्रीमती ज्योति पाटनी नागपुर, उपाध्यक्ष श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार को जानकारी देते हुवे बताया कि णमोकार तीर्थ जैन धर्म का पवित्र और प्रेरणादायी तीर्थ है। यहाँ 3000 श्री जी की प्रतिमाओं को पंचकल्याणक की दिव्य प्रक्रिया से पूज्य रूप मिलने वाला हैं।लगभग 125 एकड़ में बन रहा है भव्य एक पंचकल्याणक नगर’ दो विशाल मंडप (प्रत्येक 1 लाख वर्गफुट)
400+ साधु-साध्वियों का मंगल सान्निध्य*
* 3000+ जिनप्रतिमाओं का पंचकल्याणक का स्वर्णिम दुर्लभ सुअवसर ।
देश-विदेश से 10 लाख+ श्रावक-श्राविकाओं के आने की संभावना है, जिनके लिए 300 सूट, 700 अस्थायी कक्ष और 500 डॉरमेट्री की व्यवस्था की जा रही है। विगत 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा ने बताया कि कई जन्मों का पुण्य उदय जब जीवन में आता है तब जाकर ऐसा अदभुत अपूर्व अलौकिक दृश्य देखने का सुअवसर मिल पाता है तो आइए इस आयोजन में पूरे इष्ट मित्रों के साथ भाग लेकर पुण्य का संचय करे ।
आइए, 2026 के इस दिव्य महापर्व के साक्षी बनें।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार
कोटा
9414764980
















