अंतर्मना गुरुदेव के 54 वें अवतरण दिवस पर बैद परिवार को मिला पाद प्रक्षालन का मिला सौभाग्य

0
168

अंतर्मना गुरुदेव के 54 वें अवतरण दिवस को गुरु भक्तो ने धूमधाम से बनाया पूज्य गुरुदेव ससंघ का चातुर्मास इस बार तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी समाधि स्थली उदगांव महाराष्ट्र में हो रहा है।

पूज्य गुरुदेव के 54 वें अवतरण दिवस पर किशनगढ़ सहित पुरे देश के हजारों गुरु भक्त सम्मिलित हुए।
अंतर्मना गुरु भक्त चन्द्र प्रकाश बैद ने बताया की प्रात: गुरुदेव की अस्ट द्रव्य से पूजन हुई पूजन के पश्चात अंतर्मना गुरुदेव के पाद प्रक्षालन हुआ जिसमे रविन्द्र कुमार चन्द्र प्रकाश बैद परिवार को भी गुरुदेव के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मिला।
मध्यान गुरुदेव के संघस्त मुनि महाराज ने गुरुदेव के अवतरण दिवस पर गुरुदेव को विनयांजलि दी।
कार्यक्रम का संचालन सौम्य मूर्ति उपाध्याय पियूष सागर जी महाराज ने किया।
कार्यक्रम में किशनगढ़ से चन्द्र प्रकाश बैद, अरविन्द बैद, टीकम अजमेरा, आरती बैद, सेजल बैद, स्वीति अजमेरा, सृस्टि बैद, जलज बैद, भागचंद पाटनी, राजेश पापड़ीवाल, अलका पापड़ीवाल कलकत्ता के विवेक गंगवाल, संजय पाटनी, छीतर मल पाटनी, नितेश पाटनी, आकाश सर सोनकच सहित अंर्क गुरूभक्त उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here