रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा
बकस्वाहा । 06 मार्च गुरुवार । – निकटवर्ती श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में उभय जिनालयों का नवनिर्माण किया जा रहा है , जिसमें वेदिका एवं शिखर का शिलान्यास गुरुवार को विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया । मंदिर के प्रांगण में श्री चंदाप्रभु जिनालय में वेदिका एवं शिखर शिलान्यास सेठ देवपाल – श्रीमती कमलेश , हरिशचंद्र – श्रीमती ममता , पूर्व सरपंच व जनपद सदस्य हुकमचंद – श्रीमती सुनीता , नरेंद्र – श्रीमती गीता व सेठ परिवार अमरमऊ ने किया तथा मुनिसुब्रतनाथ जिनालय के शिखर शिलान्यास अमरमऊ के शाह परिवार ने किया । इस अवसर पर विधि विधान का कार्य पं. अशोक बम्हौरी ने संपन्न कराया तथा स्थानीय तथा बाहर के अतिथियों का वात्सल्य भोजन आयोजक सकल जैन समाज अमरमऊ ने कराया । इस अवसर पर शाहगढ़ , बकस्वाहा , हीरापुर, तिगोडा , बड़ामलहरा , बम्हौरी , नैनागिरि, बीला , नरवां दलपतपुर , बण्डा , सुनवाहा, निवार सहित अनेक ग्रामों की समाज ने भाग लिया ।
🙏वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा