दिगंबर जैन राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 विरागसागरजी महाराज ससंघ का आज स्वागत हुआ
अमरावती के इतिहास में पहली बार राष्ट्रसंत श्री 108 विरागसागरजी महाराज 42 दिगंबर जैन मुनियों और आर्यों के साथ बुधवार शाम चांदूर रेलवे से होते हुए अंध कॉलेज अमरावती पहुंचे हैं. इससे पूरे दिगंबर जैन समाज में उत्साह का माहौल है।
मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड में स्थित है
दिगंबर जैनियों के तीर्थ स्थल श्रेयस गिरी से संघ का अमरावती शहर में आगमन हुआ है। 13 निर्ग्रंथ मुनि, चार क्षुल्लकजी और 26 आर्यिकाजी सहित राष्ट्रसंत विरागसागर महाराज का विहार इस समय महाराष्ट्र में चल रहा है। हिंगनघाट में पंचकल्याणक महोत्सव के समापन के बाद यह मुनिसंघ वर्धा-पुलगांव-चांदूर रेलवे लाइन पर 164 किमी पैदल चलकर अमरावती शहर पहुंचे हैं इस भव्य मुनिसंघ का दिगंबर जैन समाज द्वारा गुरुवार 16 मई 2024 को प्रातः 7 बजे राजकमल चौक पर स्वागत हुवा
ये मुनिसंघ अमरावती के सभी जैन मंदिरों के दर्शन के बाद बुधवार को दिगंबर जैन मंदिर में रुकेंगे. वहां दिगंबर जैन मंदिर में भगवान आदिनाथ के दर्शन करने के बाद ये मुनिसंघ अचलपुर होते हुए मुक्तागिरी के लिए प्रस्थान करेंगे, हालांकि दिगंबर जैन समाज की ओर से राजकमल में आयोजित मुनिसंघ के स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए अमरावती दिगंबर जैन समाज के लोगों से अनुरोध किया गया है सभी दर्शन का लाभ लेना चाहिऐ
@विनोद रोकडे जैन मालेगांव✍️