धर्मप्राण ऐतिहासिक सूर्य नगरी झालरापाटन में दिनांक 1 दिसंबर 2023 अखिल भारतीय दिगंबर जैन केंद्रीय महिला परिषद झालरापाटन के तत्वाधान में स्थानीय पारसनाथ भवन में भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर डॉक्टर रश्मि गुप्ता महिलाओं की समस्या हेतु निशुल्क परामर्श का आयोजन हुआ|
मुख्य अतिथि पूर्व राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर डीके जैन ने कहां की रक्त का किसी कारखाने में निर्माण नहीं होता है रक्त से बड़ा कोई दान नहीं है
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चंदवाड़ ने कहा कि एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगी बचाई जा सकती है मानवता के क्षेत्र में रक्तदान करना सबसे बड़ा धर्म है प्रधान भावना झाला ने कहा की रक्तदान हमारा सामाजिक दायित्व है इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल ने कहा कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति ही व्यक्तिगत संतुष्टि और आत्म सम्मान महसूस करते हैं जो मनुष्य को सामाजिक जुड़ाव और अपनेपन की भावना प्रदान करता है अखिल भारतीय दिगंबर केंद्रीय महिला परिषद की अध्यक्ष वनिता बढ़ जातियां ने बताया कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ब्लड बैंक टीम डॉक्टर उत्कर्ष डॉक्टर चारू लैब टेक्नीशियन वैभव, छाया, गोविंद, शरीफ मोहम्मद , के नेतृत्व में 30 यूनिट रक्तदान किया
64वीं बार रक्तदान :- सचिव श्रुति सोगानी ने बताया कि पोरवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता द्वारा अपनी उम्र से ज्यादा 64वीं बार रक्तदान कर मानवता के इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति दी इस पर परिषद की ओर से पुष्पगुच्छ एवं मैडल भेंट कर सम्मान किया
जोड़े से किया रक्तदान समाज के भावना नितिन पापड़ीवाल ने जोड़े से रक्तदान कर मिशाल पेश की
प्रथम बार रक्तदान किया चिराग जैन स्तुति चंदवाड़ ,सलोनी बा गड़िया, अमन पाटनी ,समर्थ महेश्वरी, खुश गुप्ता, ने प्रथम बार उत्साह से रक्तदान कर सामाजिक जुड़ाव की मिसाल कायम की उपहार दिए एचडीएफसी बैंक झालावाड़ के प्रतिनिधि प्रवीण अग्रवाल एवं विषक सुन द्वारा रक्त वीरों को उपहार स्वरूप बैग वितरित किए केंद्रीय परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे
यह भी रहे उपस्थित समाजसेवी गिरधर जैन, संजय बड़जातियां मुकेश चेलावत, अशोक चंदवाड़ ,रमेश महेश्वरी, संजय बड़जात्या, विक्रम कुमावत, नितिन सेठी, हिमांशु सोगानी, गौरव जैन, कमल सोनी, भारत पपड़ीवाल, अजय मोमिया मौजूद थे अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुनीता मित्तल उनकी टीम एवं रेखा महेश्वरी भी मौजूद रही। राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि ने बताया कि संचालन श्रुति सोगानी ने किया और सभी का आभार अध्यक्ष वनिता बड़जात्या ने व्यक्त किया।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि कोटा
9414764980
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha