अखिल भारतवर्षीय दि.जैन युवा परिषद हेरीटेज संभाग की अगुवाई में हुआ 48 दीपकों से भक्तामर दीप अनुष्ठान

0
99

आदिनाथ भगवान के जयकारों से गूंजी गुलाबी नगरी की पावन धरा
—————————————-

फागी संवाददाता

अखिल भारतवर्षीय दि जैन युवा परिषद् हेरीटेज संभाग द्बारा गुलाबी नगरी की पावन धरा पर स्थित अतिशय कारी प्राचीन श्री दि जैन मंदिर पार्श्वनाथ जी सोनियान बड़ी चौपड़ पर जयपुर जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं ने रिद्धि सिद्धि मंत्रों द्बारा 48 दीपकों से संगीतमय श्री भक्तामर दीप अनुष्ठान एवं 108 दीपकों से महाआरती का भव्य विशाल आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक विनोद वृत्तिका -पापडीवाल ने अवगत कराया कार्यक्रम का शुभारंभ श्री महावीर महिला मण्डल कालाडेरा द्बारा मंगलाचरण प्रस्तुति से किया गया इसके पश्चात प्रमुख समाजसेवी राजकुमार- श्रीमती अरुणा सेठी मुख्य अतिथि, पंकज- गुणमाला बोराज ने आदिनाथ भगवान के समक्ष मुख्य दीप प्रज्ज्वलित कर भक्तामर दीप अनुष्ठान का शुभारंभ किया जिससे प्रख्यात राष्ट्रीय संगीतकार नरेन्द्र कुमार जैन सुभाष बज ने अपने गायन ओर स्वर लहरियों से अनूठी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को परवान चढ़ाते हुए उपस्थित सभी श्रावक श्राविकाओं को नृत्य करने पर मजबूर किया
कार्यक्रम में सभी आगंतुक साधर्मी बंधुओ का दुपट्टा,माला, पहनाकर स्वागत सम्मान करने के पश्चात सभी श्रावक श्राविकाओं ने दीप प्रज्वलित करने का अवसर प्राप्त किया भक्तामर दीप अनुष्ठान समापन के साथ ही दिनेश- ममता ने 108 दीपकों से महाआरती की एवं उपस्थित सभी धार्मिक बंधुओ के लिए लक्की ड्रा का आयोजन भी रखा गया जिसमें वृत्तिका पापडीवाल की ओर से प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिये गयेइस अवसर पर युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जैन महामंत्री विमल बज उपाध्यक्ष संजय काला जैन जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद- दीपिका जैन कोटखावदा सामूहिक जिनेन्द्र आराधना के अध्यक्ष राकेश- नीलू गोधा मुनि संघ सेवा समिति विकास जैन तिजारिया, राकेश- रेखा पाटनी एवं अन्य समाज गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनका अध्यक्ष रूपेन्द्र जैन मंत्री, नरेश छाबड़ा ,उपाध्यक्ष राजकुमार बड़जात्या, अक्षय बिलाला ने तिलक साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
—————————-
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here