मुरैना (मनोज जैन नायक) बड़े जैन मंदिर में 15 मई से चल रहे एक्यूप्रेशर फिजियो थेरेपी शिविर का 21 मई को समापन हुआ ।
जैन समाज मुरैना की सेवाभावी संस्था श्री यंग दिगंबर जैन फाउंडेशन के तत्वधान में परम पूज्य मुनिराज विलोक सागर एवं मुनिश्री विबोधसागर महाराज के आशीर्वाद से एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का समापन किया गया । शिविर के समापन में पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन
समाज के गणमान्य महानुभावों के द्वारा किया गया ।
यंग दिगंबर जैन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर में जोधपुर से एक्यूप्रेशर फिजियो थेरेपी चिकित्सा की टीम आई हुई थी । जिसमें एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट डॉक्टर विशालकुमार, डॉक्टर श्रवण चौधरी, डॉक्टर मनीष चौधरी रोगियों की जांच कर उपचार किया था । सात दिन में लगभग 150 से अधिक रोगियों ने शिविर में उपस्थित होकर एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से उपचार प्राप्त किया । उक्त शिविर बड़े जैन मंदिर के ज्ञान सेवा सदन जैन धर्मशाला में 15 मई से 21 मई तक लगाया गया था ।
शिविर समापन के अवसर पर फिजियो थेरेपिस्ट डॉक्टर विशालकुमार, डॉक्टर श्रवण चौधरी एवं डॉक्टर मनीष चौधरी का सम्मान उपस्थित बंधुओं द्वारा किया गया । सभी डॉक्टरों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए एवं शॉल उड़ाकर फाउंडेशन परिवार द्वारा उनका बहुमान किया गया ।
इस अवसर पर फाउंडेशन के महामंत्री रमाशंकर जैन लाला, शिविर संयोजक वीरेंद्र जैन बाबा, प्राचार्य अनिल जैन, एडवोकेट दिनेश जैन बरैया, गैंदालाल जैन, दर्शनलाल जैन, कन्हैयालाल जैन, रमेशचंद जैन, राजकुमार बरैया, सुभाषचंद जैन, अनिल जैन नायक, भगवानदास जैन, मनीष जैन, विजय जैन मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha