अतिशय क्षेत्र साखना वार्षिक मेला की तैयारियां जोर-जोर से शुरू

0
58

महावीर कुमार जैन सरावगी संवाददाता जैन गजट नैनवा

साखना जिला टोक के वार्षिक मेले पर राजस्थान के दूर-दूर से भक्त पहुंचते
हैं 1008 मुनि सुव्रतनाथ भगवान नाथ भगवान की अद्भुत चतुर्थ कल की प्रतिमा के दर्शन करने से भक्तों का मनोबल बड़ा है अतिशेष क्षेत्र के प्रबंधक प्रकाश जैन सोनी मंत्री प्यारचंद जैन ने जैन गजट को बताया की दो दिवसीय 28/29 अक्टूबर को अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मेला संपन्न होगा

28 अक्टूबर को का प्रातकाल अभिषेक शांति धारा भगवान की पूजन दोपहर 12:15 पर शांति मंडल विधान शाय काल 108 दीपों से भव्य आरती होगी
29 अक्टूबर को दिन 12 /15 पर झंडा रोहण भव्य रथ यात्रा निकाली जावेगी जो पूरे गांव में भ्रमण करेगी अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं सामूहिक भोज
समारोह के मुख्य अतिथि सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक अध्यक्षता भागचंद देवेंद्र जैन टोंगिया निवाई होंगे झंडा रोहण सुरेश नीरू जैन सराफ निवाई द्वारा
प्रतिवर्ष नैनवा से अपार पैदल यात्रियों का इस क्षेत्र पर एक समूह पहुंचता है
यह क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अग्रसर प्रगति पर है यह सब देन क्षेत्र के प्रबंधक प्रकाश जैन सोनी मंत्री प्यार चंद जैन के अथक प्रयासों का एक फल है
क्षेत्र पर यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा वहां पर उपलब्ध है आधुनिक सुविधा ऐसी कमरे सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था सदैव उपलब्ध रहती है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here