अतिशय क्षेत्र पावई वार्षिक मेला महोत्सव एवं अतिथिगण सम्मान समारोह 2 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ

0
60

भिण्ड से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पावई मैं गढ़ाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम् शिष्य श्री108 परम पूज्य आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी महाराज  ससंघ एवं मुनि श्री प्रतीक सागर जी महाराज एवं मुनि श्री विनय सागर जी महाराज के परम् आशीर्वाद से अतिशय क्षेत्र पावई मैं श्री दिगंबर नमिनाथ जैन मंदिर मै प्रातः 8:00 बजे श्री जी का पूजन एवं श्री कल्याण मंदिर स्तोत्र विधान दोपहर 2 बजे अतिथिगण का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मै दीपप्रज्वलन से की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मैं मनोज कुमार जैन बम्बई,अशोक कुमार जैन बरहद वाले, आकांक्षा जैन DSP भिंड , प्रमोद जैन डब्बू, राधेश्याम शर्मा, अनिल जैन गवालिय, मोटे पप्पू, मनोज जैन पार्षद, राजेश जैन दिल्ली, संतोष दिल्ली, धर्मेंद्र जैन पोस्ट ऑफिस, विजय जैन जामसरे , संजीव जैन, स्नेहलता जैन, कोमल जैन, समाचार निर्देश के जिला व्यूरो सोनल जैन का भी सम्मानित किया गया। दोपहर 3:00 बजे मूलनायक नमिनाथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के बाद भगवान नमिनाथ का अभिषेक शांतिधारा की गई सायं 6:00 बजे श्री जी की आरती की गई। हजारों की संख्या मै लोगो ने कार्यक्रम मै शामिल हो कर धर्म लाभ लिया , सभी श्रद्धालुओं के लिये भोजन व्यवस्था भी की गई हैं। भिण्ड से पावई, एवं ग्वालियर से पावई आने जाने के लिए बस व्यवस्था निशुल्क की गई है। अतिशय क्षेत्र पावई का जिनालय का निर्माण चालू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here