श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार पाटोदी के सहयोग से हरीभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध एवम अशक्त आश्रम में जीवन यापन कर रहे 30 अशक्तजनों को मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा दी गई
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत लगातार पीड़ित एवम जरूरतमंदो को सेवा प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में वृद्ध एवम अशक्त व्यक्तियो की सेवा करने समिति के सदस्य वृद्ध आश्रम पहुंचे जहा सभी बुजुर्गो की कुशल क्षेम पूछी एवम भोजन की सेवा दी।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर निहालचंद, सुशीला देवी,मनीषा राजेश गदिया,सिम्पल लोकेश पाटनी कार्तिक, सरिता, सुनील, इंद्रा विभा नीरज,नीलू पाटोदी,पंकज डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर पंकज एवम समीक्षा आदि मोजूद रहे














