आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी स संघ का 16 जून 20230 चकवाड़ा से फागी के लिए भव्य मंगल विहार हुआ विहार में चोरू,चकवाड़ा,फागी जैन समाज के श्रावक श्राविकाएं जयकारों के साथ साथ चल रहे थे जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि फागी कस्बे की सीमा पर फागी सकल जैन समाज ने संघ की बैंड बाजों से ऐतिहासिक आगवानी की ओर संघ को जयकारों के साथ त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन मंदिर लाया गया जहां पर आर्यिका संघ के पावन सानिध्य में श्री जी का अभिषेक महाशांति धारा की गई जिसका सोभाग्य भागचंद – प्रवीण कुमार कासलीवाल चांदमा निवासी को प्राप्त हुआ,गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में त्रिमूर्ति जैन मंदिर से आर्यिका संघ को बेंड बाजों के द्वारा जयकारों के साथ नगर भ्रमण कराते हुए पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लाया गया जहां पर सकल जैन समाज की महिलाओं के द्वारा मंगल कलशों से भव्य आगवानी कर आरती करने के पश्चात पादप्रक्षालन कर सन्त भवन में ठहराया गया , कार्यक्रम में सोभागमल पहाड़िया,केलास बाकलीवाल, तेजकरण गंगवाल, राजकुमार कासलीवाल चोरू वालों ने दीप प्रज्वलित किया मंदिर समिति ने समाज की तरफ से तिलक, साफा,माला दुपट्टा के द्वारा सम्मान किया गया, कार्यक्रम में मनीष गोधा ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम में सारे सकल जैन समाज फागी ने आर्यिका संघ को पावन चातुर्मास 2023 हेतु श्री भेंट कर चातुर्मास हेतु निवेदन किया जिसे आर्यिका संघ ने मंगलमय आशीर्वाद देते हुए स्वीकृति प्रदान की,इस खुशी पर सारा सभा भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में आर्यिका सुबोध मति माताजी ने अपने मंगलमय उद्बोधन में श्रावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को धर्म, कर्म, दान करते रहना चाहिए मनुष्य का एक ही कर्म व धर्म है मानवता, इच्छाओं को, आकांक्षाओं को, और आसक्ति से मुक्त होकर आत्मज्ञान प्राप्त करना, स्वयं को जानना अपने कर्तव्यों को पहचानना, निष्काम कर्म करते हुए आनंद पूर्वक जीवन जीना ही मानव का सब से बड़ा लक्ष्य है। संसार में आकर मानव को अच्छे कर्म करना चाहिए, कोई आदमी का बुरा भी करे तो उसका सम्मान करना उस आदमी का कर्तव्य होना चाहिए,तभी परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजनों में वयोवृद्ध फूलचंद गिंदोडी, कपूर चंद जैन मादी वाले, प्यार चंद जैन पीपलू, कपूरचंद नलावाले, मोहनलाल झंडा, कैलाश कलवाड़ा, सोहन लाल झंडा, रामस्वरूप जैन मंडावरा, भागचंद बजाज, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, केलास कासलीवाल,पं. संतोष बजाज, सोभाग सिंघल,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, हरकचंद झंडा, सुरेश गंगवाल, शिखर मोदी, महावीर बजाज, भागचंद कासलीवाल,ओमप्रकाश कासलीवाल, नवरत्न कठमाणा, महेंद्र लदाना,महेंद्र बावड़ी, सुरेश डेठानी, हनुमान कलवाडा, मुकेश कलवाडा,बाबूलाल पहाड़िया, सुरेंद्र पंसारी, सुरेश बावड़ी, सुरेंद्र बावड़ी, मोहन सिंघल,अनिल कठमाना, पदम बजाज, विमल कलवाडा,पारस नला, महावीर मोदी, महेश बावड़ी, कमलेश कठमाणा, कमलेश सिंघल, सुरेश मंडावरा,पवन कागला,पारस मोदी, शांति लाल धमाणा, एडवोकेट विकास नला, विरेंद्र नला, सुरेंद्र चौधरी,माणक कासलीवाल, अशोक चौधरी, सिद्ध कुमार मोदी,अशोक कागला, विकास पहाड़िया, बन्टी पहाड़िया,कमलेश झंडा, अशोक गिंदोडी, जीतू मोदी, ललित मांदी, मनीष लदाना,राजकुमार मांदी, राकेश कठमाणा, सुशील कलवाडा, विनोद मोदी, विनोद कठमाणा, मितेश लदाना, शैलेन्द्र कलवाडा, मनोज मंडावरा,कमलेश चोधरी, मुकेश गिंदोडी, लेखराज गिंदोडी, त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबु गोधा सहित सारा जैन समाज मोजूद था, कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन मनीष गोधा ने किया।
राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान