आर के पुरम त्रिकाल चौबीसी जैन मंदिर के चुनाव सम्पन्न

0
96

जंगल वाले बाबा परम पूज्य मुनि 108 चिन्मय सागर जी महाराज के निर्देशन में निर्मित
श्री 1008 मुनिसुब्रतनाथ दिगंबर जैन (त्रिकाल चौबीसी) मंदिर में मंदिर समिति आर.के.पुरम कोटा के निर्विरोध चुनाव हर्षोल्लास के मंगलमय वातावरण में संपन्न हुए। 31 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि ने बताया कि
इसमें अध्यक्ष पद पर अंकित जैन धनोत्या महामंत्री पद पर अनुज जैन गोधा एवं कोषाध्यक्ष पद पर ज्ञानचंद जैन खजूरी वालों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के महामंत्री विनोद जी टोरडी, पदम जी दुगेरिया,हरकचंद जी गोधा,प्रकाश जैन,महावीर ढाबा,पवन पाटोदी,राजकुमार वैद,महेश जैन आदि समाज श्रेष्ठि उपस्थित थे सभी ने नवीन पदाधिकारीयो का भाव भीना अभिनंदन कर स्वागत किया। उक्त समस्त जानकारी राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि ने प्रदान की।
प्रस्तुति
पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here