आज होगी तीर्थंकर महावीर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

0
1

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन संत मुनिश्री विलोकसागर महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया कि तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के व्यक्तित्व से प्रत्येक व्यक्ति को परिचित होना चाहिए । भगवान महावीर कोई साधारण पुरुष नहीं थे, उन्होंने अपने तपोबल एवं सिद्धांतों का पालनकर संयम के मार्ग को अपनाते हुए मोक्ष प्राप्त किया था । वे सदैव सत्य अहिंसा, शाकाहार एवं जियो और जीने दो का उपदेश देकर प्राणी मात्र को स्वयं के कल्याण का मार्ग बताते थे ।
नगर के बड़े जैन मंदिर में विराजमान पूज्य मुनिराज विलोक सागर एवं विबोध सागर महाराज के पावन सान्निध्य में आज गुरुवार 22 मई को शाम 7 बजे से 8 बजे तक बड़े जैन मंदिर में तीर्थंकर महावीर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है । जिसमें लगभग 400 से अधिक प्रतियोगियों के सम्मिलित होने की संभावना है ।
प्रतियोगिता के संयोजक डॉक्टर मनोज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जीवन चरित्र पर आधारित प्रतियोगिता बड़े जैन मंदिर में होने जा रही है । जिसमें जैन – अजैन सभी व्यक्ति सहभागिता प्रदान करेंगे । प्रतियोगिता का उद्देश्य आमजन को भगवान महावीर के जीवन चरित्र एवं सिद्धांतों से अवगत कराना है । परीक्षा के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 100 प्रतियोगियों को अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, महेंद्र जैन एडवोकेट रवींद्र जैन गोसपुर, पंकज जैन मेडिकल, प्रेमचंद जैन बंदना साड़ी, राकेश जैन टायर वाले, डालचंद जैन एवं अन्य समाजसेवियों के सहयोग से पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here