*आचार्य विनिश्चय सागर महाराज जिला टोंक में धर्म सभा में अद्भुत मंगल प्रवचन दिए

0
3

*आचार्य विनिश्चय सागर महाराज
जिला टोंक में धर्म सभा में अद्भुत मंगल प्रवचन दिए

अतिशष क्षेत्र आवा नैनवां की महिलाओं ने किया पदार्पण में पलक पाउडे बिछाकर स्वागत
जिला टोंक में 7 दिसंबर रविवार को दिगंबर जैन नसिया में जैन संतों का मिलन के बाद पदार्पण हुआ
प्रज्ञानसागर प्रसिद्ध सागर महाराज ने बताया
हमें गुरु ने एक देखने की चलने की जो दिशा बताई उसे जीवन मे भूल नहीं पाएंगे
हर रोज गुरु हमारे हृदय में निवास करते हैं प्रतिदिन गुरु का स्मरण से ही दिन प्रारंभ होता है आज राजस्थान के गांव में आने का हमें पहला अवसर मिला है लेकिन हर गांव के अंदर भक्तों ने हमें अपनों से ज्यादा प्यार प्रेम दिया है इसे भुलाया नहीं जा सकता
चार महीना वर्षा योग नैनवा जिला बूंदी में हुआ जो एक स्मरण है वर्षा योग माना जाएगा जहां चार महीना के अंदर भक्तों को अपार ज्ञान प्राप्त हुआ है इस जीवन भर वह वह उसे मार्ग पर चलेंगे तो अपने जीवन को संसार सागर से भटकने से बच जाएंगे
आचार्य संत विनिश्चय सागर महाराज को सुनने के लिए संपूर्ण राजस्थान से भक्तों का सैलाब टोंक में देखा गया
महाराज ने बताया कि धर्म के प्रति समर्पण भावना मन में रहने से ही धर्म अपनी आत्मा में प्रवेश करेगा
दिखावा मात्र से धर्म की प्राप्ति होना संभव बताया
धर्म ही जीवन में सबसे बड़ा अस्त्र-शस्त्र है जी संसार से पार होने वाला मार्ग बताया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here