जयपुर – अखिल भारतवर्षीय धर्म जाग्रति संस्थान प्रान्त राजस्थान के पदाधिकारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष पदम जैन बिलाला के नेतृत्व में फ़रीदाबाद में मंगलवार 3 अक्टूम्बर को अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री १०८ वसुनन्दी महाराज के 56वें अवतरण दिवस पर अर्घ्य बोलते हुए शत शत नमन तथा वंदन करते हुए श्रीफल भेंट किया ।आचार्य श्री ने संस्थान के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया । राष्ट्र संत आचार्य श्री १०८ विद्यानन्द जी मुनिराज के सुयोग्य शिष्य एवं विश्व भर में मीठे प्रवचन कर्ता के नाम से विख्यात फ़रीदाबाद में ससंघ चातुर्मास रत आचार्य श्री १०८ वसुनन्दी जी महामुनिराज ने अपना आत्म कल्याण का मार्ग बाल्य अवस्था से ही चुन लिया था और 21 वर्ष की अवस्था में 1989 में ही मुनि दीक्षा ग्रहण कर ली थी ।आचार्य श्री की प्रेरणा से ही साधु सन्त की सेवार्थ इस संस्थान का रास्ट्रीय स्तर पर गठन हुआ था । इस अवसर संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन चौधरी, कोषाध्यक्ष पंकज लुहाड़िया ,अधिष्ठाता डा० शीतल चंद जैन ,राहुल जैन ,मधु जैन अलवर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । प्रांतीय संस्थान की अजमेर , बाड़मेर , अलवर , कामा ,जोधपुर ,जयपुर इकाइयों ने भी इस दिन सामाजिक सरोकार के कई कार्य किए ।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान