आचार्य श्री विशुद्धसागर जी पुरस्कार 2023 से मुनि भक्त, समाज श्रेष्ठि तेजकुमार जैन विनायका उज्जैन हुए अलंकृत

0
124

श्रमणरत्न मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में हुआ आयोजन
उज्जैन। परम पूज्य श्रमणरत्न मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज, परम पूज्य मुनि श्री प्रणतसागर जी महाराज के सान्निध्य में उत्कर्ष समूह द्वारा 14 नवम्बर 2023 को कालिदास अकादमी विश्वविद्यालय परिसर उज्जैन में आचार्य विशुद्ध सागर पुरस्कार 2023 पुरस्कार समर्पण समारोह का आयोजन किया गया।
आचार्य श्री विशुद्धसागर जी पुरस्कार 2023 मुनि भक्त, समाज श्रेष्ठि तेजकुमार जैन विनायका उज्जैन को दिगम्बर साधुओं की वैयावृत्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए प्रदान किया गया।
इस मौके पर मुनिभक्त तेजकुमार जैन विनायका व परिवार को विशाल प्रशस्ति- पत्र, प्रतीक चिन्ह, माला, मुकुट, श्रीफल, शाल आदि के साथ इक्कीस हजार रुपये की राशि के साथ बा. ब्र. साकेत भैया, ब्र. राकेश भैया, उत्कर्ष समूह के निर्देशक डॉ. सुनील संचय ललितपुर, समन्वयक राजेन्द्र महावीर सनावद, पंडित अखलेश शास्त्री रमगढा ने प्रभावना पुरुषोत्तम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी पुरस्कार 2023 से अलंकृत किया।
संचालन डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर ने किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त पुरस्कार मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज की प्रेरणा से प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here