आचार्य शांतिसागर निलय का हुआ भव्य शिलान्यास

0
241

चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री शांति सागर जी महाराज के प्रतिष्ठापन शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बाडा पदमपुरा में आचार्य शांतिसागर निलय का हुआ भव्य शिलान्यास

फागी संवाददाता

श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बाडा पदमपुरा, जयपुर में दिनाँक 17 सितम्बर 2023 को चारित्र चक्रवर्ती प्रथमाचार्य श्री शांतिसागरजी महाराज के आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 68वें समाधि दिवस के अति पावन अवसर पर वात्सल्य वारिधि परम पूज्य आचार्य श्री वर्धमान सागरजी महाराज की पावन प्रेरणा से परम पूज्य आचार्य श्री चैत्यसागरजी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में चरण छत्तरी के पास आचार्य शांतिसागर निलय का भव्य शिलान्यास सम्पन्न हुआ,पदमपुरा की प्रबंध समिति ने इस अवसर पर 68 कमरों के अतिशीघ्र निर्माण करवाने का संकल्प लिया है। उक्त समय मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर कुमार जैन, मंत्री हेमंत सोगाणी, संयुक्त मंत्री एडवोकेट जितेंद्र मोहन जैन, कोषाध्यक्ष राजकुमार कोठारी, उपाध्यक्ष सुरेश काला, तथा कार्यकारिणी सदस्य योगश टोडरका सहित सभी पदाधिकारी गण मोजूद थे।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here