महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
सरवाड़ जिला अजमेर पंचकल्याणक महोत्सव के
दूसरे दिन जन्म कल्याण महोत्सव पर आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज को अनेकों भक्तों ने श्रीफल भेंट कर अजमेर में महावीर जयंती महोत्सव सानिध्य प्राप्त करने हेतु फल भेट किया
प्रतीक जैन सेठी ने जैन गजट को जानकारी देते हुए बताया
इस अवसर पर अनेक अजमेर के भक्तों में
राजकुमार गोधा विशाल लुहाड़िया प्रतीक सेठी महावीर अजमेरा शांतिलाल पाटनी अशोक कुमार अजमेरा मनोज अजमेरा श्याम बड़ जात्या नवीन कासलीवाल मनोज कासलीवाल प्रदीप जैन प्रकाश पालीवाल प्रकाश गोधा कमल बाकलीवाल अजमेर महावीर जयंती के लिए आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित किया जिसमेंआदि लोग उपस्थित थे
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान